ओडिशा में एक नेपाली छात्रा का सोसाइड करके जान देने का मामला इस समय सुर्खियों में है. इस मामले के मीडिया की सुर्खियों में आने के बाद से सियासी घमासान छाया हुआ है. दरअसल ये मामला ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर में मौजूद कलिंगा इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (KIIT) के एक निजी कॉलेज से जुड़ा हुआ है. सोसाइड करने वाली छात्रा उसी कॉलेज में पढ़ती थीं. बाताय जा रहा है कि इस नेपाली छात्रा की मौत संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है. इस मामले के सामने आने के बाद कैंपस में मौजूद नेपाली छात्रों की तरफ से बड़े स्तर पर प्रदर्शन किए जा रहे हैं. मामला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि इस पूरे मामले में नेपाल के पीएम केपी शर्मा ओली को भी सामने आना पड़ा है.

पुलिस ने जारी किया बयान
इस मामले को लेकर ओडिशा पुलिस की तरफ से भी बयान आ चुका है. पुलिस का कहना है कि भुवनेश्वर में मौजूद KIIT के होस्टल में छात्रा का शव पाया गया है. पुलिस ने बताया कि रविवार शाम को छात्रा का शव वहां पर मिला है. ये छात्रा बी-टेक थर्ड ईयर में पढ़ती थी. पुलिस की ओर से कहा गया कि छात्रा का नाम प्रकृति लामसाल है. पुलिस के अनुसार छात्रा ने कथित तौर पर सोसाइड किया है. इस घटना के बाद से वहां के नेपाली छात्र काफी आक्रोशित हैं. उन्होंने यूनिवर्सिटी प्रशासन के विरुद्ध जमकर प्रोटेस्ट किया है. इस छात्रों का कहना है कि सुसाईड करने वाली छात्रा को एक भारतीय छात्र बार-बार परेशान कर रहा था. जिसके खिलाफ यूनिवर्सिटी प्रशासन ने समय रहते हुए एक्शन नहीं लिया. हालांकि मामला सामने आते ही पुलिस की ओर से आरोपी छात्र को अरेस्ट कर लिया गया है.

नेपाली छात्रों को कैंपस से बाहर निकालने के लगे आरोप
विश्वविद्यालय प्रशासन के ऊपर आरोप लगे हैं कि वहां के नेपाली छात्रों ने जब प्रोटेस्ट करना शुरू किया, उस समय उन्हें प्रशासन की ओर से कैंपस छोड़ने के लिए कहा गया. वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से प्रोटेस्ट कर रहे छात्रों को वापस कैंपस और क्लासेज में वापस आने के लिए कहा गया है. विश्वविद्यालय प्रशासन की ओर से ये स्टेटमेंट सोमवार की शाम को दिया गया है. छात्र इसके बावजूद प्रोटेस्ट कर रहे हैं. उनकी मांग है कि इस मामले को लेकर जो भी लोग दोषी हैं, उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए.

नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने भी दखल
इस मामले को लेकर नेपाली पीएम केपी शर्मा ओली ने भी दखल दी है. उनकी ओर से सोशल मीडिया मंच पर इस मामले के संदर्भ में एक पोस्ट लिखी गई है. उन्होंने लिखा है कि भारत में मौजूद नेपाली एंबेसी में कार्यरत दो ऑफिसर्स को नेपाली छात्रों की सहायता के लिए घटनास्थल पर जाने के लिए कहा गया है. वहीं इस मामले को लेकर नेपाली विदेश मंत्री आरज़ू राणा देऊबा की तरफ से भी स्टेटमेंट जारी किया है. उन्होंने कहा है कि इस केस को लेकर कूटनीतिक कदम भी उठाए जा रहे हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
kiit university odisha suicide demonstration of nepali student pm kp sharma oli intervene
Short Title
Bhubaneswar KIIT: सुसाइड के बाद नेपाली छात्रों ने ओडिशा में किया प्रदर्शन, मामले
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nepal PM
Date updated
Date published
Home Title

Bhubaneswar KIIT: सुसाइड के बाद नेपाली छात्रों ने ओडिशा में किया प्रदर्शन, मामले में PM ओली की हुई एंट्री

Word Count
515
Author Type
Author