डीएनए हिंदीः दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में शीतलहर (Winter) चल रही है. इन दिनों चारों तरफ कड़ाके की ठंड है. बाहर ही नहीं घरों में भी कड़ाके की सर्दी हो रही है. ऐसे में ठंड से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाय खोजते हैं. घरों को गर्म रखने के लिए लोग रूम हीटर (Room Heater) का इस्तेमाल करते हैं. हालांकि ऐसा माना जाता है कि रूम हीटर का इस्तेमाल करने से कई साइड इफेक्ट भी देखने को मिलते हैं. ऐसे में आप बिना रूम हीटर के भी घर को गर्म (Warm Room Without Heater) रख सकते हैं. चलिए जानते हैं कि रूम को बिना रूम हीटर के कैसे गर्म रखें.
रूम गर्म रखने के लिए अपनाएं ये तरीके (Tips To Keep Room Warm)
खिड़कियों को करें रैप
सर्द मौसम में बाहर की ठंडी हवा आने से कमरा ठंडा होता है. ऐसे में रूम को गर्म रखने के लिए सभी विंडो और दरवाजों की साइडों को किसी चीज से रैप कर दें. खिड़कियों को सही से बंद करने के लिए आप प्लास्टिक का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में ठंडी हवा को रोक सकते हैं.
धूप आने पर खोल दें खिड़कियां
सर्दी के मौसम में धूप बहुत ही कम निकलती है, लेकिन जब भी धूप निकले तो ऐसी सभी खिड़कियों को खोल दें जिनमें से अंदर धूप आती हो. धूप के जरिए कमरें को गर्म कर सकते हैं. अगर बाहर से हवा आ रही है तो खिड़कियों का कांच लगा रहने दें.
सर्दियों में अमरूद खाने के 5 बड़े फायदे, इम्यूनिटी से लेकर पाचन तक के लिए है फायदेमंद
खिड़की पर लगाएं पर्दे
ठंड से बचने और कमरें को गर्म रखने के लिए खिड़कियों और दरवाजों पर हैवी पर्दों का इस्तेमाल करें. ऐसा करने से ठंडी हवा से बच सकते हैं. रूम के लिए डार्क कलर के पर्दों का प्रयोग करें. डार्क कलर कमरे को गर्म रखने में मदद करेगा.
फर्श पर ऊनी कालीन बिछाएं
रूम को गर्म बनाएं रखने के लिए फर्श पर ऊनी कालीन भी बिछा सकते हैं. ऊनी कालीन बिछाने से जमीन पर पैर रखने से ठंड नहीं लगेगी. यह जमीन को भी गर्म रखेगा और रूम को गर्म रखने में मदद करेगा.
हॉट वॉटर बैग का इस्तेमाल
वैसे तो हॉट वॉटर बैग का इस्तेमाल दर्द में सिकाई के लिए किया जाता है. आप इसे अपने बिस्तर को गर्म करने के लिए प्रयोग में ले सकते हैं. इसे बिस्तर पर रखें इससे वह जगह गर्म हो जाएगी.
(Disclaimer: यह लेख केवल आपकी जानकारी के लिए है. इस पर अमल करने से पहले अपने विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
सर्दियों में बिना रूम हीटर के भी गर्म रहेगा कमरा, फॉलो करें ये 5 आसान टिप्स