Remedies For Soft Skin: ठंड के मौसम में स्किन रूखी और बेजान नजर आने लगती है. लोग स्किन केयर और त्वचा को मुलायम बनाने के लिए मॉइश्चराइज और बॉडी लोशन का इस्तेमाल करते हैं. अगर आप स्किन के रूखेपन को दूर करना चाहते हैं तो इस देसी चीज को स्किन पर लगा सकते हैं.
यह देसी चीज कुछ और नहीं बल्कि देसी घी है. देसी घी स्किन पर लगाने से स्किन को पोषण और हाइड्रेशन मिलता है. देसी घी में विटामिन A, D, E, और K समेत कई पोषक तत्व होते हैं. जो स्किन के लिए बहुत लाभकारी होते हैं.
ऐसे लगाएं चेहरे पर घी
- थोड़ा सा देसी घी चेहरे पर लगाए और हल्के हाथ से मसाल करें. कुछ मिनट मसास करने के बाद इसे रातभर के लिए ऐसे ही छोड़ दें.
खांसी-जुकाम समेत कई गंभीर समस्याओं की वजह बनता है Air Pollution, जानें कैसे करें बचाव
- सुबह चेहरे को साफ पानी से धोएं. इस तरह आप रूखी और बेजान त्वचा से छुटकारा पा सकते हैं. आप चाहे तो घी को शहद या हल्दी के साथ मिक्स करके भी लगा सकते हैं.
- घी और शहद या घी और हल्दी लगाने पर चेहरे को 15-20 मिनट बाद अच्छे से साफ कर लें. स्किन केयर के लिए यह बहुत ही अच्छा तरीका है. इसका कोई साइड इफेक्ट भी नहीं है.
चेहरे पर घी लगाने के फायदे
- स्किन को मुलायम और ग्लोइंग बनाने के साथ ही चमकदार और बेदाग भी कर सकते हैं. इसमें मौजूद एंटी-एजिंग गुण झुर्रियों को कम करते हैं.
- स्किन में कसावट के लिए और खुजली को दूर करने में भी घी फायदेमंद होता है. आंखों के नीचे लगाने से काले घेरों को दूर कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
ख़बरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सर्दियों में स्किन ड्राइनेस को दूर करेगी ये देसी चीज, सॉफ्ट और निखरी बनेगी त्वचा