Water Park Safety Rules: गर्मी का मौसम चल रहा है और इन दिनों तापमान का पारा चढ़ता ही जा रहा है ऐसे में राहत के लिए लोग स्विमिंग पूल और वॉटर पार्क जाना पसंद करते हैं. खासकर बच्चों के साथ पानी में मौज-मस्ती के लिए पेरेंट्स इन जगहों को चुनते हैं. गर्मी से राहत के लिए वॉटर पार्क शानदार जगहें तो हैं लेकिन सूरज की तेज गर्मी के बीच पानी में मस्ती करने से बच्चे बीमार भी पड़ सकते हैं. वॉटर पार्क जाने पर खुद को और बच्चों को बीमार पड़ने से बचाने के लिए और सुरक्षित रखने के लिए इन टिप्स को फॉलो करना चाहिए.
वॉटर पार्क जाने पर इन सेफ्टी टिप्स का रखें ख्याल (Water Park Safety Tips for Kids)
सनस्क्रीन लगाएं
वॉटर पार्क में लगातार तेज धूप के संपर्क में रहने से आपकी त्वचा झुलस सकती है. आप वाटरप्रूफ सनस्क्रीन लगाएं. इससे त्वचा को सेफ रख सकते हैं. लगातार पानी में रहने के 2 घंटे बाद दोबारा सनस्क्रीन लगाएं.
पहनें सही कपड़े
वॉटर पार्क और स्विमिंग पूल में नायलॉन या स्पैन्डेक्स मटेरियल के कपड़े पहनने चाहिए. यह जल्दी सूख जाते हैं. आप कॉटन के कपड़े पहनते हैं तो यह पानी में भारी हो जाते हैं. इससे आपकी मौज-मस्ती प्रभावित हो सकती है.
डायबिटीज के मरीज रोजाना खाली पेट पिएं इस सूखे पत्ते की चाय, ब्लड शुगर लेवल नहीं करेगा स्पाइक
हाईजीन का ध्यान
वॉटर पार्क में हाईजीन का खास ध्यान रखना चाहिए. वॉटर पार्क में नहाते समय ध्यान रखें कि, नाक, आंख और मुंह में पानी न जाएं. इससे इन्फेक्शन हो सकता है.
नियमों का पालन
वॉटर पार्क में कई सारे नियम होते हैं. उन सभी का पालन करें. बच्चों को बड़ी राइड्स से दूर रखें. राइड के लिए हाइट, वजन की सीमा, राइड पर बैठने की सही उम्र हो तभी उसमें सवारी कराएं. जबरदस्ती किसी भी राइड पर जाने से परेशानी हो सकती है.
हाइड्रेटेड रहें
पानी में खेलकूद के चक्कर में बच्चा खाने और पानी पीने पर ध्यान नहीं देता है. ऐसे में उसे डिहाइड्रेशन हो सकता है. खेलकूद के दौरान बच्चे के खाने-पीने का ध्यान रखें. डिहाइड्रेशन के कारण थकान और कमजोरी हो सकती है.
(Disclaimer: यह खबर सामान्य जानकारी पर आधारित है. इस पर अमल करने से पहले विशेषज्ञ से परामर्श अवश्य लें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से
- Log in to post comments

Water Park Safety Tips
गर्मियों में बच्चों को ले जा रहे हैं Water Park, तो इन 5 सेफ्टी टिप्स का जरूर रखें ध्यान