Tulsi Tea Benefits: चाय के शौकीनों दिन में कई-कई कप चाय पी जाते हैं. दूध वाली चाय को लेकर अक्सर लोग इसके नुकसानों के बारे में बाते करते हैं. हालांकि. आप अपनी डेली की दूध वाली चाय को कुछ चीजों से स्वादिष्ट और हेल्दी बना सकते हैं. यहां पर हम मसाला चाय की बात कर रहे हैं. इस चाय में तुलसी के पत्ते, लौंग, तेजपत्ता आदि चीजों को मिक्स करके बना सकते हैं. आइये आपको मसाला चाय बनाने के तरीके और इसके फायदों के बारे में बताते हैं.

मसाला चाय के लिए जरूरी चीजें

मसाला चाय बनाने के लिए आपको तेज पत्ता, तुलसी के पत्ते, लोंग, इलायची, अजवाइन, काली मिर्च और अदरक लेना है.
इन सभी चीजों से आप स्वाद में बेमिसाल और सेहत के लिए कमाल की चाय बना सकते हैं. चलिए इसकी रेसिपी के बारे में बताते हैं.


Immunity बढ़ाने में कारगर हैं ये आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियां, बीमारियों से लड़ने की देती हैं ताकत


ऐसे तैयार करें मसाला चाय

- सबसे पहले पानी गर्म करने रखें और इसमें अदरक कूटकर डालें. अब इसमें चीनी और चायपत्ती डालें.
- इसे अच्छे से पकाएं और इसके साथ ही इसमें 1-2 काली मिर्च, थोड़ी अजनाइन, 1-2 तेजपत्ता और 4-5 तुलसी के पत्ते डालें.
- चाय को अच्छे से उबालें और फिर छानकर पिएं. आप चाहे तो इसे काली चाय यानी बिना दूध के साथ भी बनाकर पी सकते हैं.

मसाला चाय पीने के फायदे

यह चाय इम्यूनिटी बूस्ट करने में मददगार साबित हो सकती है.  इस चाय की चुस्की वायरल, सर्दी, जुकाम और एलर्जी की समस्या को भी दूर करती है. इस चाय को पीने से शरीर में स्फूर्ति और ताजगी आती है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
tulsi masala chai to relief from cough cold know delicious special masala tea recipe and benefits of tulsi tea
Short Title
रोजाना की सादा चाय को इन चीजों से बनाएं खास, स्वाद के साथ ही बढ़ जाएंगे फायदे
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Winter Special Tea
Caption

Winter Special Tea

Date updated
Date published
Home Title

रोजाना की सादा चाय को इन चीजों से बनाएं खास, स्वाद के साथ ही बढ़ जाएंगे फायदे

Word Count
322
Author Type
Author