Dry Fruits Benefits: अक्सर लोग ड्राई फ्रूट्स का सेवन डाइरेक्ट करते हैं. कई लोग इन्हें रोस्ट करके खाना पसंद करते हैं लेकिन इसका सबसे बेहतर तरीका है कि, आप ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर खाएं. खासकर इन 5 ड्राई फ्रूट्स को हमेशा भिगोकर ही खाना चाहिए. ड्राई फ्रूट्स खाने से डाइजेशन बेहतर करने, स्किन हेल्दी रखने और इम्यूनिटी को भी बूस्ट करने में मदद मिलती है. ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर खाने से अवशोषण सही तरीके से हो पाता है.
इन 5 ड्राई फ्रूट्स को हमेशा भिगोकर खाएं
बादाम
बादाम में मौजूद गुण सेहत के लिए लाभकारी होते हैं. इसका अधिक लाभ पाने के लिए इन्हें रातभर के लिए पानी में भिगोकर खाना चाहिए. भिगोकर खाने से इनके पोषक तत्वों का अवशोषण सही तरीके से होता है.
खजूर
खजूर का सेवन भी भिगोकर करना अच्छा होता है. इसमें फाइबर, पोटैशियम और एंटीऑक्सीडेंट्स आदि गुण होते हैं. इससे डाइजेस्टिव सिस्टम बेहतर होता है. खजूर को दूध के साथ खाना भी अच्छा होता है. इसे आप दूध में भिगोकर खा सकते हैं.
Immunity से Heart Health तक में फायदेमंद है लहसुन की सूखी चटनी! सीखें बनाने का आसान तरीका
पिस्ता
पिस्ता विटामिन ई, मैग्नीशियम और पोटैशियम आदि गुणों से भरपूर होता है. पिस्का को खाने से स्किन सॉफ्ट होती है. भिगोकर खाने से इसके लाभ बढ़ जाते हैं.
अखरोट
ओमेगा-3 फैटी एसिड और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर अखरोट को सूखा खाने की बजाय भिगोकर खाना चाहिए. इसे भिगोकर खाने से स्किन को फायदा होता है. इसकी तासीर गर्म होती है ऐसे में इसे भिगोकर खाना अच्छा होता है. भिगोने से इसके पोषक तत्वों का अवशोषण बेहतर होता है.
किशमिश
किशमिश डाइजेस्टिव सिस्टम के लिए फायदेमंद होती है. आपको किशमिश को पानी में भिगोकर खाना चाहिए. इसे भिगोकर खाने से अधिक फायदे मिलते हैं. आपको इन सभी ड्राई फ्रूट्स को भिगोकर खाना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सूखे या रोस्टेड नहीं, हमेशा भिगोकर ही खाने चाहिए ये 5 ड्राई फ्रूट्स, मिलेगा डबल फायदा