How To Deal With Cricket Anxiety: आईपीएल 2025 की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में मैदान पर टीमें आपस में भिड़ेंगी और सोशल मीडिया पर फैंस. क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं बल्कि लोगों के लिए इमोशन बन गया है. ऐसे में लोग मैच के दौरान स्ट्रेस में आ जाते हैं. जीत-हार की खींचतान के बीच एंग्जाइटी होने लगती है. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि, हम अपने पसंदीदा टीम और खिलाड़ी के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ जाते हैं. अगर आप भी आईपीएल मैच के दौरान एंग्जाइटी के शिकार होते हैं तो इन तरीकों से आप स्ट्रेस को दूर कर सकते हैं.

मैच देखने के दौरान हो एंग्जायटी तो ऐसे करें दूर (Anxiety While Watch Cricket)
स्ट्रेस होने पर पानी पिएं

पानी हमारे शरीर की टॉक्सिसिटी को बाहर निकालने में मदद करता है. अगर आपको मैच के दौरान स्ट्रेस एंग्जायटी हो रही है तो बीच में पानी पिएं. पानी पीने से मानसिक और शारीरिक तनाव को कम कर सकते हैं.

आपस में बातचीत करें

मैच के दौरान आप आपस में बातचीत करके माइंड को डायवर्ट कर सकते हैं. मैच के बीच चिल्लाएं या गुस्साएं नहीं बल्कि आपस में बात करें.


पति, पत्नी और वो... इन दिनों तेजी से बढ़ रहे Extramarital Affair के मामले, टूट रहे लोगों के घर


उल्टी गिनती गिनना शुरू करें

मैच ऐसी स्थिति में फंस जाए कि जीत-हार कुछ भी हो सकता है तो आपको ऐसे में उल्टी गिनती गिनना शुरू करना चाहिए. ऐसा करने से एंग्जायटी कम होती है.

सोच में करें बदलाव

भले ही आप किसी टीम को दिल से सपोर्ट करते हैं लेकिन अगर टीम के हारने पर आपको बुरा लग रहा है तो इस बारे में सोचें कि, यह सिर्फ एक खेल है. इससे आपकी सोच बदल जाएगी.

मैच देखने के दौरान उठ जाएं

अगर मैच में कोई मोड़ आ रहा है और आप स्ट्रेस में आ गए हैं तो टीवी के सामने से उठ जाएं. मैच आपके मुताबिक नहीं चल रहा है तो आप मैच बीच में छोड़ दें.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
IPL 2025 cricket match stress and anxiety while watch ipl match live how to deal with cricket anxiety
Short Title
शुरू हो गया इंडिया का त्योहार IPL 2025,मैच देखने के दौरान एंग्जायटी ऐसे करें दूर
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cricket and Anxiety
Caption

Cricket and Anxiety

Date updated
Date published
Home Title

शुरू हो गया इंडिया का त्योहार IPL 2025, मैच देखने के दौरान हो एंग्जायटी तो ऐसे करें दूर

Word Count
348
Author Type
Author