Protein Rich Vegetables: प्रोटीन के लिए अक्सर नॉनवेज फूड्स खाने की सलाह दी जाती है. मटन-मछली को ही प्रोटीन का सबसे बेहतर सोर्स माना जाता है. हालांकि, सिर्फ नॉनवेज ही नहीं, बल्कि वेज चीजों में भी भरपूर प्रोटीन होता है. कई सब्जियों में भी प्रोटीन पाया जाता है. आप प्रोटीन के लिए इन सब्जियों को डाइट में शामिल कर सकते हैं. यह सब्जियां हाई प्रोटीन (Vegetables Full of Protein) से भरपूर होने के साथ ही पोषक तत्वों से भी भरी होती हैं. इन्हें खाने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं. चलिए आपको इन सब्जियों के बारे में बताते हैं.
प्रोटीन से भरपूर सब्जियां (Vegetables Full of Protein)
ब्रोकली
ब्रोकली गोभी की तरह दिखने वाली एक सब्जी है जो प्रोटीन से भरपूर होती है. इसमें फाइबर और एंटीऑक्सीडेंट्स गुण भी होते हैं. यह सेहत के लिए अच्छी होती है.
मशरूम
प्रोटीन के लिए मशरूम खाना भी अच्छा होता है. इसमें हाई क्वालिटी प्रोटीन होता है. यह मेटाबोलिज्म को बूस्ट करता है और इम्यूनिटी के लिए भी अच्छा होता है.
स्वीट कॉर्न
स्वीट कॉर्न में भी प्रोटीन अच्छी मात्रा में होता है. इसमें फाइबर भी होता है जो पेट के लिए अच्छा होता है. प्रोटीन की प्राप्ति के लिए आप आहार में इन्हें शामिल कर सकते हैं. इसे उबालकर खा सकते हैं और इसका सूप बनाकर भी पी सकते हैं.
मटर
हाई प्रोटीन के लिए हरी मटर खाना भी लाभकारी होता है. इसमें प्रोटीन के साथ ही कैल्शियम, आयरन, पोटैशियम भी होता है जो सेहत के लिए अच्छा होता है. मटर खाने से डाइजेशन भी बेहतर रहता है.
पालक
प्रोटीन के मामले में पालक बहुत ही अच्छा होता है. इसमें प्रचूर मात्रा में प्रोटीन होता है. इसके साथ ही पालक आयरन, विटामिन सी और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होता है. यह मसल्स ग्रोथ और इम्यूनिटी के लिए अच्छा होता है. आप इन चीजों को अपनी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

High Protein Vegetables
प्रोटीन में नॉनवेज को भी मात देती हैं ये 5 साग-सब्जियां, आज ही करें डाइट में शामिल