डीएनए हिंदी: कई लोग घंटों तक अख़बार या मोबाइल लेकर बाथरूम में बैठे रहते हैं (Bad Habits Lifestyle). अगर आप भी ऐसा करते हैं तो सावधान जाइए. क्योंकि, आपकी ये आदत आपको भारी पड़ सकती है. दरअसल टॉयलेट सीट पर ज्यादा देर तक बैठे (Spending More Time On Toilet Seat) रहने से आपको कई तरह की गंभीर बीमारियों का सामना करना पड़ सकता है. एक्सपर्ट्स की माने तो 10 मिनट से ज्यादा समय तक टॉयलेट सीट पर बैठना (Health Tips) आपके लिए खतरनाक साबित हो सकता है. तो चलिए जानते हैं 10 मिनट से ज्यादा समय तक टॉयलेट सीट पर बैठना क्यों खतरनाक है और इससे कौन-कौन सी बीमारियां हो सकती हैं...

अखबार-फोन के साथ आते हैं बैक्टीरिया (Bacteria Come With Newspaper And Phone)

टॉयलेट के अंदर व टॉयलेट सीट पर ऐसे खतरनाक बैक्टीरिया मौजूद होते हैं जो सफाई के बाद भी नहीं जाते हैं. ऐसे में जब इंसान अख़बार या फोन लेकर कई घंटों तक टॉयलेट में रहता है तो अख़बार और फोन पर भी बैक्टीरिया चिपक जाते हैं. बाद में अख़बार घर के अंदर दोबारा लाते हैं और फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं इन दोनों ही चीजों की सफाई नहीं की जा सकती है. ऐसे में ये आदत आपको बहुत बीमार कर सकती है. 

यह भी पढ़ेंः आंखों की जांच से पकड़ में आ सकती हैं ये 4 गंभीर बीमारियां, 40 की उम्र वाले ध्यान दें

हो सकती है बवासीर की समस्या (Piles or Hemorrhoids)

एक्सपर्ट्स के मुताबिक जो लोग ज्यादा समय तक टॉयलेट सीट पर बैठे रहते हैं उनमें बवासीर होने का खतरा बढ़ जाता है. क्योंकि, इससे निचले हिस्से की मांसपेशियों पर बहुत देर तक खिंचाव रहता है जो बवासीर का कारण बनता है. 

पाचन क्षमता पर पड़ता है बुरा असर (Bad Effect On Digestion)

जो लोग ज्यादा समय तक टॉयलेट सीट पर बैठे रहते हैं उनके बाउलिंग मूवमेंट पर भी असर पड़ता है. बाउलिंग मूवमेंट में खराबी आने के कारण कब्ज की परेशानी बढ़ सकती है. इसके अलावा पेट ठीक से साफ न होने की समस्या भी बढ़ने लगती हैं.

यह भी पढ़ेंः रीढ़ की हड्डी में भी होती है टीबी, कमर से कंधे तक के दर्द को न करें इग्नोर

मांसपेशिया होती हैं कमजोर (Muscle Weakness)

जो लोग ज्यादा समय तक टॉयलेट सीट पर बैठे रहते हैं उनकी पीठ-पेट की मांसपेशियां ढीली पड़ने लगती हैं. जिसकी वजह से कूल्हे और पैरों की मांशपेशियां कमजोर हो जाती हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
health alert spending more time on toilet seat will suffer piles digestion or muscle weakness
Short Title
टॉयलेट सीट पर 10 मिनट से ज्यादा बैठना पड़ सकता है भारी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Spending More Time On Toilet Seat
Caption

टॉयलेट सीट पर 10 मिनट से ज्यादा बैठना पड़ सकता है भारी

Date updated
Date published
Home Title

टॉयलेट सीट पर 10 मिनट से ज्यादा बैठना पड़ सकता है भारी, आप भी करते हैं ये गलती तो हो जाएं अलर्ट