Foods For Energy: शरीर में खून की कमी के कारण थकान और कमजोरी रहती है. ऐसे में चक्कर आना, सिर घूमना आदि दिक्कत होती है. खून की कमी दूर करने के लिए आपको आयरन से भरपूर चीजों को खाना चाहिए. इन चीजों को खाकर आप शरीर को तंदुरुस्त रख सकते हैं. आप खानपान में इन फूड्स को शामिल कर सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इन चीजों को खाने से शरीर में खून को बढ़ाने में मदद मिलती है. चलिए इन फूड्स के बारे में आपको बताते हैं.
थकान-कमजोरी दूर करने के लिए खाएं ये चीजें (How to Get Rid of Weakness)
भूने हुए चने
चना सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है. आप भूने हुए चने को रोजाना खा सकते हैं. चने में आयरन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, फैट्स, फ़ाइबर, कैल्शियम समेत कई गुम होते हैं. आप चने को सादा ही ऐसे खा सकते हैं. इसके अलावा आप भीगे हुए चने भी खा सकते हैं. यह भी सेहत के लिए अच्छे होते हैं.
अनार
शरीर में खून की कमी को दूर करने के लिए अनार खाना अच्छा होता है. अनार फाइबर, पोटैशियम और प्रोटीन से भरपूर होता है. इसमें विटामिन्स भी होते हैं. अनार को खाने के साथ ही इसका जूस बनाकर पी सकते हैं.
दालें
छोले, मूंग, दाल, लाल राजमा, सफेद बीन्स आप इन सभी चीजों को भी डाइट का हिस्सा बना सकते हैं. दाल को आप अपनी डेली डाइट का हिस्सा बना सकते हैं.
सत्तू के लड्डू
प्रोटीन से भरपूर सत्तू सेहत के लिए अच्छा होता है. आप सत्तू के लड्डू को खा सकते हैं. यह शरीर को भरपूर ताकत देते हैं. इसमें कई सारे गुण होते हैं. सत्तू के लड्डू खाने से शरीर को भरपूर पोषण मिलता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Health Tips
इन 5 चीजों को खाने से दूर होगी थकान और कमजोरी, सुस्त पड़े शरीर में भर जाएगी ताकत