डीएनए हिंदीः भारत में खाने-पीने की चीजों की कोई कमी नहीं है. पूरे भारत में अनेकों फूड्स है जो लोग खूब पसंद करते हैं. हालांकि दाल चावल और दाल रोटी को सबसे सामान्य खाना माना जाता है. दाल को प्रोटीन समेत पोषक तत्वों का अच्छा सोर्स (Protein And Nutrients) माना जाता है. दाल खाने से सेहत को कई फायदे मिलते हैं. अक्सर दाल खाने को लेकर भी कई तरह के सवाल सामने आते हैं. दाल के साथ कई लोग रोटी (Dal-Roti) खाना पसंद करते हैं तो कई लोग दाल चावल (Dal Chawal) खाते हैं. आइये आपको बताते हैं कि दाल चावल और दाल रोटी दोनों में से क्या खाना सेहत के लिए अच्छा होता है.
दाल और रोटी खान के फायदे (Dal Roti Combination)
दाल में प्रोटीन होता है और गेंहू से बनी रोटियों में प्रोटीन के साथ ही कई विटामिन भी होते हैं. प्रोटीन और पोषण के लिए दाल के साथ रोटी खाना भी अच्छा होता है. दाल चावल खाना बहुत ही अच्छा होता है.
रात को सोने से पहले कर लिए ये 5 काम तो मोम की तरह पिघल जाएगी चर्बी, मोटापे से मिलेगा छुटकारा
दाल और चावल खाने के फायदे (Dal Chawal Combination)
दाल में प्रोटीन समेत कई सारे पोषक तत्व होते हैं. दाल के साथ चावल खाने का विक्लप बेहतर ऑप्शन है. दाल के साथ अधिकतर चावल खाया जाता है. दाल चावल खाते हैं तो यह पाचन में आसान होता है. दाल चावल खाने से पेट संबंधी समस्याओं से भी बचे रह सकते हैं.
दाल रोटी या दाल चावल में क्या है ज्यादा अच्छा (Dal Roti Or Dal Chawal Which Is Better)
दाल के साथ चावल खाने से कई बार लोग स्वाद में इन्हें ज्यादा खा लेते हैं. ऐसे में वजन बढ़ने का खतरा बना रहता है. दाल चावल से ब्लड शुगर बढ़ने का खतरा भी रहता है. चावल खाने से खांसी की समस्या भी बढ़ सकती है. ऐसे में दाल के साथ रोटी को अच्छा माना जाता है. हालांकि दाल चावल भी सेहत के लिए अच्छे होते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Dal Chawal या Dal Roti जानें क्या है सेहत के लिए बेस्ट कॉम्बिनेशन? किससे मिलेंगी भरपूर एनर्जी