Healthy Habits: आजकल लोग डॉक्टरों और दवाइयों के चक्कर में ऐसा फंस जाते हैं कि, दवाएं खाते रहते हैं. ऐसा खराब लाइफस्टाइल और खानपान के कारण होता है. इसके कारण आप बीमार पड़ जाते हैं और फिर, दवाइयों पर मोटा खर्च होता है. अगर आप बीमारियों से बचना चाहते हैं और हेल्दी रहना चाहते हैं तो अपने लाइफस्टाइल में इन हेल्दी आदतों को शामिल करना चाहिए. आइये आपको इन आदतों के बारे में बताते हैं.
हेल्दी रहने के लिए फॉलो करें ये हेल्दी हैबिट्स (Habits to Stay Healthy)
वर्कआउट करें
आपको फिट और हेल्दी रहने के लिए रोजाना आधे घंटे तक वर्कआउट करना चाहिए. वर्कआउट करने से आप फिट रहते हैं. एक्टिव लाइफस्टाइल अपनाने से आप बीमार पड़ने से बचे रह सकते हैं. रोजाना योग, रस्सी कूदना, पैदल चलने जैसी एक्टिविटी करें.
धूप सेंकें
सुबह की हल्की धूप शरीर के लिए बहुत ही अच्छी होती है. थोड़ी देर धूप सेंकने से शरीर को विटामिन डी मिलता है यह हड्डियों को मजबूत करता है. आपको सुबह हल्की धूप में वर्कआउट करना चाहिए इससे आप धूप भी सेंक लेंगे.
कमजोर फेफड़ों को मजबूत करने के लिए रामबाण हैं ये चीजें, अस्थमा मरीजों के लिए है वरदान
हेल्दी डाइट
बीमारियों का सबसे बड़ा कारण अनहेल्दी डाइट होता है. फास्ट फूड्स, जंक फूड्स को खाने से बचें. आहार में फलों, सूखे मेवों और अनाज को शामिल करें. इससे आप हेल्दी रहेंगे.
भरपूर पानी पिएं
बॉडी हाइड्रेट रखने के लिए भरपूर मात्रा में पानी पीना चाहिए. शरीर में पानी की कमी होने से भी आप बीमार पड़ सकते हैं. दिनभर में 8 गिलास तक पानी जरूर पीना चाहिए.
8 घंटे की नींद
शारीरिक और मानसिक शांति के लिए नींद बहुत ही जरूरी होती है. आपको दिन में 8 घंटे की नींद पूरी करनी चाहिए. नींद पूरी करने से ओवरऑल हेल्थ अच्छी रहती है. अच्छी नींद के लिए आपको बिस्तर पर जाते ही मोबाइल और टीवी से दूरी बना लेनी चाहिए. इन आदतों को फॉलो करने से आप एनर्जेटिक फील करेंगे और बीमार नहीं पड़ेंगे.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Healthy Habits
डेली रूटीन में शामिल करें ये 5 हेल्दी आदतें, कभी नहीं पड़ेगी दवाइयों की जरूरत