Reduce Uric Acid Naturally: शरीर में प्यूरीन के टूटने पर यूरिक एसिड बनता है. यह यूरिक एसिड एक अपशिष्ट पदार्थ होता है. जो पेशाब के जरिए शरीर से बाहर निकल जाता है. इसके अधिक बनने और बाहर ना निकलने पर हाई यूरिक एसिड की समस्या हो जाती है. यूरिक एसिड बढ़ने पर यह क्रिस्टल के रूप में जोड़ों में जमा हो जाता है. इसके कारण जोड़ों में दर्द और सूजन की समस्या हो सकती है.
हाई यूरिक एसिड की समस्या के कारण गाउट, अर्थराइटिस और किडनी स्टोन जैसी खतरनाक बीमारियों का खतरा रहता है. ऐसे में इसे कंट्रोल करना बहुत ही जरूरी होता है. यूरिक एसिड कंट्रोल के लिए लोग दवा का सहारा लेते हैं. आप चाहे तो घरेलू उपायों से इसे कम कर सकते हैं. इसके लिए आप पान के पत्ते का इस्तेमाल कर सकते हैं. आइये इसके बारे में आपको बताते हैं.
इन रंग-बिरंगे खूबसूरत फूलों में छिपे हैं कई औषधीय गुण, जानें इनके लाजवाब फायदे
यूरिक एसिड के लिए पान का पत्ता (Betel Leaf to Reduce Uric Acid)
पान के पत्ते में एंटीऑक्सीडेंट्स और एंटी-इन्फ्लेमेटरी गुण भरपूर मात्रा में होते हैं. इसका सेवन करने से जोड़ों के दर्द और सूजन को कम कर सकते हैं. यह यूरिक एसिड कम करने के साथ ही और भी कई चीजों में फायदेमंद होते हैं. बेहतर पाचन के लिए, तनाव कम करने के लिए और गठिया, गाउट से छुटकारा पाने के लिए पान के पत्ते का सेवन कर सकते हैं.
पान के पत्ते का सेवन कैस करें?
हाई यूरिक एसिड की समस्या को मात देने के लिए आपको खाली पेट 2-3 ताजे पान के पत्तों को चबाना चाहिए. इन्हें चबाने से पहले अच्छी तरह से धो लें. पान के पत्तों को अच्छी तरह से चबाकर इसका अर्क अंदर ले जाएं और इन पत्तों के बचे हिस्से को थूक दें. आप पान के पत्तों को अच्छे से उबालकर इसके पानी बनाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
जोड़ों में जमा Uric Acid को चूसकर बाहर निकाल देगा पान का पत्ता, जान लें इस्तेमाल