Summer Diet: गर्मी के मौसम में डिहाइड्रेशन हो सकता है जिसके कारण शरीर में पानी की कमी हो जाती है. इससे बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है. गर्मी में ज्यादा पसीना आता है ऐसे में एनर्जी लेवल (Health Tips For Summer Season) कम होता है. ऐसे में गर्मी के मौसम में हेल्दी और फिट रहने के लिए आहार का खास ध्यान रखना चाहिए. आज हम आपको कुछ ऐसे सुपरफूड्स (Summer Superfood) के बारे में बताएंगे जिन्हें आपको गर्मियों में अपनी डाइट (Summer Diet Tips) का हिस्सा बनाना चाहिए. इससे आपको ताजगी मिलेगी.
गर्मियों मे डाइट में शामिल करें ये 5 फूड्स (Best Healthy Foods For Summer Season)
सलाद में खीरा ककड़ी खाएं
आपको खाने में सलाद के तौर पर खीरा और ककड़ी को शामिल करना चाहिए. यह शरीर को हाइड्रेट बनाए रखने में मदद करते हैं. इससे पेट की गर्मी भी शांत होती है. इसे आप रायता और जूस में भी मिक्स करके पी सकते हैं.
सत्तू का शरबत
भूने हुए चने का पाउडर यानी सत्तू सेहत के लिए अच्छा होता है. यह प्रोटीन और फाइबर से भरपूर होता है. सत्तू का शरबत पीने से शरीर को ऊर्जा मिलती है यह स्वादिष्ट भी होता है. यह शरीर को ताजगी देता है.
पुदीना ड्रिंक
गर्मी के मौसम में पुदीना सेहत के लिए अच्छा होता है. यह शरीर और पेट को ठंडक पहुंचाता है. आप पुदीना की ड्रिंक बनाकर पी सकते हैं. इसे नींबू पानी, जूस और पानी के साथ मिक्स करके पी सकते हैं. इससे शरीर हाइड्रेट रहता है.
नींबू पानी पिएं
शरीर को हाइड्रेट रखने के लिए नींबू पानी पीना अच्छा होता है. इसमें विटामिन सी होता है जो हेल्थ के लिए अच्छा होता है. नींबू से इम्यूनिटी बूस्ट होती है और बीमारियों से बचे रहते हैं. यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने का काम करता है.
तरबूज और खरबूज खाएं
गर्मियों में ताजा और रसदार फल खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. आपको तरबूज और खरबूज खाना चाहिए. यह खासकर गर्मियों में मिलने वाले फल हैं. तरबूज में 92 प्रतिशत तक पानी होता है यह आपको हाइड्रेट रखने में मदद करता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Summer Superfoods
बढ़ती गर्मी में चुस्त दुरुस्त रहने के लिए खाएं ये 5 सुपरफूड्स, बीमारियों से रहेंगे दूर