डीएनए हिंदीः बच्चों की अच्छी परवरिश (Parenting Tips) के लिए माता-पिता को उनका बहुत ही अच्छे से ख्याल रखना होता है. बच्चों को बिगड़ने से बचाने और उनके अच्छे भविष्य के लिए कई सारी आदतों (Bad Habits) से उन्हें बचाना चाहिए. पैरेंट्स को इन आदतों पर बहुत ही ज्यादा ध्यान देना चाहिए. बच्चों की इन इरिटेटिंग आदतों (Children's Bad Habits) को बहुत ही गंदा माना जाता है. अगर आपके बच्चों में भी ये आदतें हैं तो बच्चे की इन आदतों (Bad Habits In Child) को छुड़ाना चाहिए. आइये इन गंदी आदतों के बारे में बताते हैं.

बच्चों की ये बुरी आदतें आज ही छुड़ाएं (Bad Habits Of Children)
अंगूठा चूसने की आदत

छोटे बच्चों में अंगूठा चूसने की आदत होती है. यह आदत कुछ महीने के बच्चों में हो तो समझ आता है लेकिन कई बार यह आदत 2-3 साल के बड़े बच्चों में भी होती है. अगर आपके बच्चे में ऐसी आदत है तो उसे समझाकर इस आदत को छुड़ाना चाहिए.

नाखून चबाने की आदत
छोटे बच्चों में नाखून चबाने की आदत भी होती है. बच्चे की इस आदत को न छुड़ाएं तो यह उम्र भर के लिए रह सकती है. आपने कई बड़े लोगों को भी नाखून चबाते हुए देखा होगा. अगर बच्चा नाखून चबाता है तो उसे किसी काम में व्यस्त रखने की कोशिश करें. इससे उसकी यह आदत छुड़ जाएगी.

 

सर्दियों में ऐसे करें बच्चे की देखभाल, दूर रहेगी मौसमी बीमारियां और हेल्दी रहेगा बच्चा

होंठ काटने की आदत
यह आदत बच्चों में ही नहीं बड़े लोगों में भी होती है. इस आदत को जितना जल्दी हो छोड़ दें. अक्सर बच्चों को होंठ काटने की आदत होती है यह आदत स्ट्रेस के कारण हो सकती है. यह आदत होंठों के फटने की वजह से भी होती है. होंठों को फटने से बचाने के लिए लिप बाम का इस्तेमाल करना चाहिए.

नाक में उंगली डालने की आदत
नाक में उंगली डालने की गंदी आदत अगर आपके बच्चे को लगी हुई है तो जितनी जल्दी हो इसे छुड़ाएं. ऐसा बच्चा अक्सर बोर होने की वजह से करता है. हालांकि ऐसा करना बहुत ही गंदा होता है. बच्चे को जब भी ऐसा करते देखें उसे तुरंत मना करें और हाथ धोने के लिए बोलें.

जिद करने की आदत
बच्चा किसी चीज को लेकर जिद करता है तो यह बहुत ही गंदी आदत होती है. कई बार बच्चा किसी खिलौने के लिए बीच सड़क पर ही रोने और चिल्लाने लगता है ऐसे में आपको शर्मिंदो होना पड़ता है. अगर आपके बच्चे में जिद करने की बुरी आदत हैं तो उसे शांति और धैर्य के साथ समझाना चाहिए. ऐसे बच्चों पर चिल्लाने से बचना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
5 most common bad habits of children should avoid these habits bacho ki buri aadat kaise dur kare
Short Title
बच्चे को लगी हुई हैं ये 5 बुरी आदतें तो आज ही छुड़ाएं, नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Parenting Tips
Caption

Parenting Tips

Date updated
Date published
Home Title

बच्चे को लगी हुई हैं ये 5 बुरी आदतें तो आज ही छुड़ाएं, नहीं होना पड़ेगा शर्मिंदा

Word Count
485