डीएनए हिंदी: बरसात का मौसम शुरू हो चुका है और इस मौसम में डेंगू और मलेरिया तेजी से फैलता है. बारिश के पानी में मच्छरों के पनपने से कई अन्य तरह की बीमारियां भी बढ़ने लगती हैं. इसलिए इस मौसम में इन बीमारियों से खुद को और परिवार को बचाए रखना है, तो आप इन (Malaria and Dengue Treatment) घरेलू उपायों को अपना सकते हैं. इन मच्छरों का जहरीला डंक इंसान की जान को खतरे में डाल सकता है. मॉनसून में पैदा होने वाले मच्छर जीका वायरस, मलेरिया, चिकनगुनिया और डेंगू जैसी बीमारियों के होने का खतरा बढ़ जाता है. लोग इस समस्या से छुटकारा पाने के लिए नेचुरल उपाय ही खोजते हैं. आइए जानते हैं इन (Home Remedies for Dengue Malaria) खास उपायों के बारे में..
गिलोय काढ़ा
बारिश के मौसम में बीमारियों से बचे रहने के लिए इम्युनिटी का मजबूत होना सबसे ज्यादा जरूरी है. जिसमें गिलोय आपकी मदद कर सकता है. ऐसे में बुखार भगाने के लिए आप गिलोय का काढ़ा पी सकते हैं. इसमें मौजूद एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी पायरेटिक गुण बुखार को आने ही नहीं देते हैं.
नीम की पत्तियां
इसके अलावा अगर आप हर रोज नीम की पत्तियां खाते हैं तो तेज बुखार, मलेरिया, फ्लू , डेंगू और वायरस समेत कई संक्रमण को आसानी से छुटकारा पा सकते हैं. दरअसल, इन पत्तियाों में बैक्टीरिया और वायरस खत्म करने की क्षमता होती है.
तुलसी की पत्तियों का रस
तुलसी की पत्तियों में एंटीपायरेटिक और डायफोरेटिक गुण पाए जाते हैं. ये पसीना बढ़ाते हैं और शरीर के तापमान को कम करते हैं.इसलिए बुखार में तुलसी के पत्ते का रस काफी लाभदायक होता है.
दालचीनी का काढ़ा
इसके अलावा मलेरिया और डेंगू के मरीजों के लिए दालचीनी का काढ़ा भी फायदेमंद बताया जाता है. इतना ही नहीं आयुर्वेद में इस काढ़े को बुखार का सबसे बेहतरीन दवा बताया गया है. इस काढ़े को टेस्टी बनाने के लिए आप चाहें तो इसमें शहद भी मिला सकते हैं.
अदरक का रस
अदरक एंटी बैक्टीरियल, एंटी-इंफ्लामेटरी गुणों से भरपूर होता है और यह इम्युनिटी को बढ़ाकर इंफेक्शन से छुटकारा दिलाने में मदद करता है. ऐसे में बुखार आने पर अदरक का रस पीना फायदेमंद हो सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
बारिश से बढ़ गए हैं डेंगू-मलेरिया फैलाने वाले मच्छर, ये 5 चीजें इन खतरनाक बीमारियों से लड़ने में करेंगी मदद