Foods Not to Refrigerate: खाने की चीजों को लंबे समय तक ताजा रखने के लिए लोग इन्हें फ्रिज में स्टोर करते हैं. फ्रिज में स्टोर करने से खाना ताजा रहता है. हालांकि, कई फूड्स को फ्रिज में स्टोर (Food Storage Tips) करने से बचना चाहिए. यह आपके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. इन फूड्स को फ्रिज में रखने से जानलेवा बीमारियों का खतरा पैदा (What Foods Are Bad To Refrigerate) होता है. आइये आपको बताते हैं कि, किन चीजों को फ्रिज में रखने से परहेज करना चाहिए.

इन 4 चीजों को भूलकर भी ना रखें फ्रिज में (What Foods Are Bad To Refrigerate)
प्याज (Onion)

प्याज को फ्रिज में स्टोर नहीं करना चाहिए. फ्रिज के कम तापमान के कारण प्याज का स्टार्च चीनी में बदल सकता है. इसमें फंफूद लगने का खतरा भी रहता है. प्याज को स्टोर करने का सबसे अच्छा तरीका है कि, ठंडी, सूखी और अंधेरी जगह पर रखें.


HMPV वायरस के साथ ही डरा रहा Bird Flu का खतरा, अमेरिका में हुई बुजुर्ग की मौत


लहसुन (Garlic)

लहसुन को फ्रिज में रखने से बचना चाहिए. इसमें बहुत जल्दी फंफूद लगता है. यह कैंसर का खतरा पैदा कर सकता है जिसके कारण आपकी जान जा सकती है. इसके अलावा फ्रिज में लहसुन रखने से पोषक तत्व और स्वाद भी खत्म हो जाता है. इसे सामान्य तापामन पर खुली और सुखी जगह पर रखें.

चावल (Rice)

पके हुए चावल को फ्रिज में स्टोर करना खतरनाक हो सकता है. चावल फंफूद को तेजी से पकड़ता है. इसे फ्रिज में रखने से यह खराब हो सकते हैं. फ्रिज में रखे चावलों को दोबारा गर्म करने पर यह अनहेल्दी हो सकते हैं.

अदरक (Ginger)

कई लोग अदरक को फ्रेश रखने के लिए इसे फ्रिज में रखते हैं. लेकिन इसे फ्रिज में स्टोर करना सही नहीं होता है. इससे अदरक में फफूंद लगने की संभावना बढ़ जाती है. यह किडनी और लिवर को नुकसान पहुंचा सकता है. जिसके कारण जान भी जा सकती है. अदरक को फ्रिज में रखने से बचना चाहिए.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)   

 खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें  हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
4 foods keeping in fridge is health risk Foods You Should Not Refrigerate fridge mein kya nahin rakhna chahie
Short Title
फ्रिज में रखने पर जानलेवा बीमारियों का कारण बन सकती हैं ये 4 चीजें, ना करें गलती
Article Type
Language
Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Foods Not to Refrigerate
Caption

Foods Not to Refrigerate

Date updated
Date published
Home Title

फ्रिज में रखने पर जानलेवा बीमारियों का कारण बन सकती हैं ये 4 चीजें, ना करें गलती

Word Count
380
Author Type
Author