डीएनए हिन्दी: बालों में तेल (Hair Oil Massage) लगाना हर घर में आम बात है, इससे बाल स्वस्थ और घने रहते हैं लेकिन कई बार हम गौर करते हैं कि तेल लगाते समय भी बाल टूटते  हैं. ऐसा होने पर हम तेल को ही खराब मान लेते हैं जबकि ऑइलिंग टेकनीक (Oiling Technique) को नजरअंदाज कर देते हैं. यह सच है कि हमारे बालों के लिए कुछ हेयर ऑइल सूट नहीं करते लेकिन हम केवल इसे ही कसूरवार नहीं ठहरा सकते हैं, हमें ऑइलिंग टेकनीक पर भी ध्यान देना होगा. 

बता दें कि बालों में तेल लगाने से ब्लड सर्कुलेशन (Blood Circulation in Hair) में सुधार आता है और बालों में पोषक तत्व आते हैं लेकिन हम कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं जिनसे हमारे बालों का टूटना बढ़ जाता है. बालों में तेल लगाने के कुछ खास टिप्स को अपनाकर आप अपने बाल टूटने की समस्या को बहुत हद तक रोक सकते हैं.

तेल लगाने से पहले बालों को सुलझाएं

बालों में तेल लगाने से पहले उन्हें अच्छे से सुलझा लें. इसके बाद 'हल्के हाथों' से बालों पर तेल से कुछ समय तक मसाज करें, जिससे जड़ों तक तेल पहुंचे. ऐसा करने से बालों का टूटना भी कम होगा.

रूई का करें इस्तेमाल

ऑइलिंग के लिए हाथों की जगह रूई (Cotton) का इस्तेमाल करें. कॉटन बॉल को तेल में डुबो कर स्कैल्प पर लगाएं. इससे बालों पर तेल अच्छी तरह से फैलेगा और डैंड्रफ की समस्या भी दूर हो जाएगी.

यह भी पढ़ें: Celebrity Styles : बनाना है हर Function को यादगार तो ऐसे क्लिक कीजिए Family Photos

तेल की मात्रा को करें सीमित

बालों में तेल का इस्तेमाल सीमित मात्रा में ही करें. ज्यादा तेल लगाने से कई तरह की समस्या आ जाती है, जिससे बालों की ग्रोथ रुक जाती है. इसके साथ लंबे समय तक तेल को बालों में न रखें. इससे डर्ट पार्टिकल्स के जमने का खतरा बढ़ जाता है और आपके बालों को नुकसान पहुंचता है.

बालों को कस कर बांधने से बचें

लम्बे बालोंं वाले लोग बालों में तेल लगाने के बाद उन्हें कस कर बांध लेते हैं. ऐसा करने से बाल खिंचते हैं और आसानी से टूट जाते हैं इसलिए ऑयलिंग करने के बाद कुछ देर तक बालों को खुला रहने दें.

यह भी पढ़ें:  iPhone लेकर आ रहा यह नया फीचर, इमरजेंसी में भी कर सकेंगे कनेक्ट

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Dont repeat these mistakes while getting oil massage it may cause hairfall
Short Title
Oil Massage के बाद करते हैं ये गलतियां तो हो सकता है Hairfall
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Oil Massage, Hairfall, health tips, Healthy Lifestyle, Oiling technique, Blood Circulation in Hair, Summer Health Tips
Caption

सांकेतिक चित्र

Date updated
Date published
Home Title

Oil Massage कराते हैं तो बढ़ सकता है Hairfall का खतरा, इन उपायों से बच सकते हैं आप