Who Should Avoid Eating Dates- खजूर खाने से सेहत से जुड़ी कई तरह की गंभीर समस्याएं दूर हो सकती हैं, यही वजह है कि हेल्थ एक्सपर्ट्स (Health Tips) हर किसी को डाइट में खजूर शामिल करने की सलाह देते हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर सही मात्रा में और सही तरीके से इस ड्राई फ्रूट को डाइट प्लान में शामिल किया जाए, तो ओवरऑल हेल्थ को काफी हद (Health) तक सुधर सकता है. हालांकि, खजूर खाने से कुछ लोगों की सेहत पर नेगेटिव असर भी पड़ सकता है. इसलिए इन लोगों को डाइट में खजूर खाने से बचना चाहिए.
किडनी के पथरी की समस्या में
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक अगर आप किडनी से जुड़ी बीमारियों का शिकार बन चुके हैं, तो आपको ऐसी स्थिति में हेल्थ एक्सपर्ट की सलाह लिए बिना खजूर को अपने डाइट प्लान का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए. वहीं ज्यादा मात्रा में खजूर का सेवन करने से आपका वजन बढ़ सकता है. ऐसे में अगर आप मोटापे से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो आपको खजूर का सेवन करने से बचें.
डायरिया में
डायरिया की समस्या से जूझ रहे मरीजों को भी इस ड्राई फ्रूट को कंज्यूम करने से बचना चाहिए. दरअसल खजूर में पाए जाने वाले तत्व, डायरिया की समस्या को बढ़ाने का काम करते हैं. साथ ही ज्यादा मात्रा में खजूर का सेवन करने की वजह से कब्ज की समस्या भी बढ़ सकती है.
प्रेग्नेंट महिलाएं भी दें इसपर ध्यान
प्रेग्नेंसी के दौरान खान-पान पर ध्यान देना बेहद जरूरी होता है. ऐसी स्थिति में प्रेग्नेंट महिलाओं को भी ज्यादा खजूर का सेवन नहीं करना चाहिए. डॉक्टर की सलाह के बिना इस ड्राई फ्रूट का सेवन न करें तो बेहतर है. इसके अलावा अगर आपको खजूर खाने से एलर्जी हो जाती है, तो इस ड्राई फ्रूट को अपने डाइट प्लान का हिस्सा नहीं बनाना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Who Should Avoid Eating Dates
Health Tips: इन बीमारियों से जूझ रहे हैं आप, तो भूलकर भी न खाएं खजूर, बढ़ सकती है समस्या