आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी, तनाव, गलत खानपान की आदतें और खराब जीवनशैली का असर पुरुषों के स्पर्म काउंट (Sperm Count) पर भी पड़ रहा है. इसके कारण पुरुषों में स्पर्म काउंट कम होने और स्पर्म क्वालिटी खराब होने की समस्या बढ़ती जा रही है. ऐसी स्थिति में पुरुषों को यौन इच्छा में कमी, इरेक्टाइल डिस्फंक्शन और शीघ्रपतन जैसी गंभीर समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है.
यही वजह है कि कई लोग अक्सर स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए परेशान रहते हैं. आज हम आपको 2 ऐसी दालों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसमें आपकी मदद कर सकती हैं. हालांकि कुछ और बातें भी हैं, जिनपर ध्यान देना जरूरी है.
डाइट में शामिल करें ये दालें
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक दालों में प्रोटीन, आयरन, फोलिक एसिड और फैटी एसिड जैसे पोषक तत्व भरपूर मात्रा में मौजूद होते हैं, जो स्पर्म काउंट और स्पर्म की क्वालिटी सुधारने में मदद कर सकते हैं. इसके लिए आप डाइट में उड़द दाल शामिल कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Diabetes Remedy: सुबह खाली पेट पानी में मिलाकर पी लें ये पीली चीज, काबू में रहेगा ब्लड शुगर लेवल
दरअसल, इसमें मौजूद पोषक तत्व शुक्राणुओं की संख्या और उनकी गतिशीलता को बेहतर बनाने में मददगार साबित होते हैं और यह दाल वीर्यवर्धक भी होती है. साथ ही इसमें कामोत्तेजनक गुण भी होते हैं. ऐसे में इसके सेवन से शरीर ऊर्जावान बना रहता है और यौन संबंधी समस्याओं को दूर करने में मदद मिलती है.
इसके अलावा मसूर की दाल भी पोषक तत्वों से भरपूर होती है और इसमें मौजूद फोलिक एसिड पुरुषों की प्रजनन क्षमता के लिए सक्रिय रूप से काम करता है. नियमित रूप से इसके सेवन से स्पर्म की संख्या, गतिशीलता और क्वालिटी में सुधार होता है. आप इसके लिए मसूर की दाल का पानी भी पी सकते हैं.
इन बातों का रखें खास ध्यान
स्पर्म काउंट बढ़ाने के लिए डाइट में संतुलित और पौष्टिक आहार लें. साथ ही हरी सब्जियां, मेवे, दूध, दही, और ताजे फल शामिल करें. इसके अलावा अधिक तला-भुना, जंक फूड और अत्यधिक मीठे खाद्य पदार्थ स्पर्म काउंट को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में इनका सेवन करने से बचें.
साथ ही नियमित रूप से व्यायाम और योग करें. इससे शरीर में हार्मोनल संतुलन बना रहता है और स्पर्म काउंट को बढ़ाने में मदद मिलती है. धूम्रपान और शराब से पूरी तरह दूरी बना लें और रोजाना कम से कम 7-8 घंटे की अच्छी नींद जरूर लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Which Dal Increase Sperm Count
Sperm Count बढ़ाती है ये स्पेशल दाल, बस इन बातों का रखें खास ध्यान