डीएनए हिंदीः बैड कोलेस्ट्रॉल (Bad Cholesterol) हाई होना बेहद खतरनाक होता है. क्योंकि ये नसों को ब्लॉक (Block Veins) कर देता है. ब्लड में वसा का स्तर बढ़ते ही ये नसों में जमने (Level of Fat in Blood Increases, it Accumulates in Veins) लगता है. सूई जैसी नसों में अगर ब्लड जमने लगे तो आप खुद समझ सकते हैं कि खून को बहने के लिए जगह कितनी कम (Blood Flow Effected) होती होगी. ऐसे में हार्ट (Heart) से लेकर ब्रेन (Brain) और लंग्स (Lungs) से लेकर पूरी बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होने लगता है. नतीजा हार्ट अटैक (Heart Attack) , या स्ट्रोक (Stroke) के रूप में सामने आता है. 

Fat Burning Leaves:  ब्लड में जमा गंदा कोलेस्ट्रॉल ढीला होकर आएगा बाहर, नसों की ब्लॉकेज खोलेंगी ये पत्तियां

अगर आपके ब्लड में हाई कोलेस्ट्रॉल ज्यादा है तो आपको ऐसी नन्हीं-नन्हीं आयुर्वेदिक पत्त्यिों के बारे में बताने जा रहे हैं जो वसा को पिघलाने में औषधि की तरह काम करती है. येे नसों से वसा को पिघलाकर शरीर से बाहर कर सकती है. 

ये पत्तियां है शमी की. जी हां शनिदेव का ये पौधा हाई कोलेस्ट्रॉल को भी कम करने में बहुत ही कारगर है. ठंड या गर्मी किसी भी मौसम में इसकी पत्तियों का रस पीने का एक बड़ा फायदा ये है कि ये शरीर के टेंपरेचर को मेंटेन रखती है और इसपर मौसम का प्रभाव नहीं पड़ता. अगर इसे आप रोज सुबह खाली पेट पीना शुरू कर दें तो ठंड में आपकी नसों में वसा के जकड़ने का खतरा भी कम होगा. 

Blood Purify Naturally: खून के गंदगी को साफ कर देंगी ये 6 चीजें, ब्लड फैट से यूरिया तक सब होगा बाहर  

कैसे करें शमी की पत्तियों का प्रयोग
शमी की पत्तियां शरीर ही नहीं नसों में जमी वसा को भी गर्म कर पिघला देती है. इसके लिए शमी के पत्तों का रस निकाल लें और उसमें नींबू का रस, जीरा पाउडर मिलाकर पीएं. रोज सुबह एक कप इसका रस पीनों से गुड कोलेस्ट्रॉल की मात्रा भी बढ़ने लगेगी. 

शमी के पत्तों में एंटीहाइपरलिपिडेमिक होता है, जो एंटीऑक्सीडेंट की तरह काम करते हैं.  ये खून में लिपिड लेवल को कंट्रोल करते हैं. खराब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम कर गुड कोलेस्ट्रॉल बढ़ाते हैं. जिससे दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है. 

नसों में जमी चर्बी को मोम की तरह पिघला देगी मेथी, ब्लड शुगर भी होगा तेजी से डाउन  

शमी में कई सारे ऐसे औषधीय गुण मौजूद होते हैं. ये कफ, खांसी, दस्त, बवासीर से लेकर आंखों और सासं से जुडी समस्या को भी दूर करती है. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
Veins fat melt like wax from blood drink daily sahmi leaves juice with lemon reduce cholesterol
Short Title
नसों में फंसे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल देंगी ये छोटी-नर्म पत्तियां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Cholesterol Cure : नसों में फंसे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल देंगी ये छोटी-नर्म पत्तियां
Caption

Cholesterol Cure : नसों में फंसे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल देंगी ये छोटी-नर्म पत्तियां

Date updated
Date published
Home Title

Cholesterol Cure : नसों में फंसे कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल देंगी ये छोटी-नर्म पत्तियां, ब्लड से चर्बी पिघल जाएगी