डीएनए हिंदी: प्यूरिन की अधिक मात्रा होने पर यूरिक एसिड जैसा अपशिष्ट पदार्थ शरीर में घर कर जाता है. इसे किडनी खराब हो जाती है. इसके बढ़ने पर कई सारी समस्याएं हो जाती है. इनमें गाउट से लेकर किडनी स्टोन और दिल की बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है.
ये हैं हाई यूरिक एसिड की वजह
खून में गंदे यूरिक एसिड बढ़ने की वजह प्रोटीन और प्यूरिन युक्त भोजन का ज्यादा सेवन करना होता है. इसके साथ ही हाई ब्लड प्रेशर, किडनी की बीमारी और मोटापा से लेकर सोरायसिस की वजह से गंदा पदार्थ बढ़ने लगता है. यह समस्याओं को और ज्यादा बढ़ा देता है.
यूरिक एसिड बढ़ने पर किडनी में जम जाते हैं कंकड़
हाई यूरिक एसिड होने की वजह से किडनी से लेकर दिल और हड्डियों में परेशानी बढ़ जाती है. किडनी में प्यूरिन की पथरी बन जाती है. यह छोटे-छोटे क्रिस्टल के रूप में जम जाते हैं. इसे निपटाने के लिए से फूड बेहद फायदेमंद होते हैं.
यूरिक एसिड से छुटकारा दिलाएंगे ये 5 आसान तरीके
छोले
यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में छोले बेहद फायदेमंद होते हैं. फाइबर पाचन के दौरान प्यूरिन के अवशोषण को कम कर देता है. वहीं इसमें मौजूद आयरन, विटामिन सी, कैल्शियम, विटामिन बी6 और मैग्नीशियम जैसे तत्व भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं.
सेब और नाशपाती
सेब और नाशपाती के फल किसी बेहद यूरिक एसिड को कंट्रोल करने में बेहद फायदेमंद होते हैं. सेब में मौजूद कार्ब्स, एनर्जी और हाइड्रेशन मिलता है. इसके साथ ही नाशपाती में विटामिन सी, विटामिन के, पोटैशियम और काॅपर भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह यूरिक एसिड को बाहर कर जोड़ों के दर्द, किडनी में स्टोन और गाउट की समस्या को खत्म कर देते हैं.
दाल और ब्राउन राइस
दाल और ब्राउन राइस में फाइबर के साथ ही प्रोटीन, कार्ब्स, कैल्शियम, आयरन, विटामिन सी, सोडियम और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाया जाता है. यह यूरिक एसिड को पेशाब के रास्ते बाहर कर देता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
शरीर में जाकर ये 5 चीजें खून से बाहर कर देंगे यूरिक एसिड, गला देंगे प्यूरीन के कंकड और गाउट