Pumpkin Seeds For Cholesterol: लोगों का बिगड़ता लाइफस्टाइल कई तरह की स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बनता है. इन्हीं में से एक है बैड कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना. बैड कोलेस्ट्रॉल एक प्रकार का चिपचिपा पदार्थ होता है जो नसों में जमा होकर ब्लड फ्लो को धीमा करता है. इसके कारण हार्ट प्रोब्लम्स और ब्लड प्रेशर जैसी परेशानी झेलनी पड़ सकती है. अगर आप भी बैड कोलेस्ट्रॉल के कारण परेशान हैं तो नसों में जमे हुए कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए डाइट में कद्दू के बीजों को शामिल कर सकते हैं. यह बीज बेहद गुणकारी होते हैं. इन्हें खाने से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर सकते हैं.
कद्दू के बीज के फायदे (Benefits of Eating Pumpkin Seeds)
कद्दू के बीज खाना सेहत के लिए अच्छा होता है. यह फाइबर, प्रोटीन, हेल्दी फैट्स, मैग्नीशियम, जिंक और एंटीऑक्सीडेंट्स गुणों से भरपूर होते हैं. यह शरीर से बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करने के साथ ही गुडृ कोलेस्ट्रॉल को बढ़ाने में भी मदद करते हैं. कद्दू के बीजों को खाने से बॉडी से एक्स्ट्रा कोलेस्ट्रॉल को बाहर निकाल सकते हैं. आइये जानते हैं कि, इनका सेवन किस तरह से कर सकते हैं.
कैसे करें कद्दू के बीजों का सेवन (Pumpkin Seeds Ke Fayde)
भुने हुए या कच्चे
आप इन बीजों का सेवन ऐसे ही कच्चा कर सकते हैं. इन्हें भूनकर भी खा सकते हैं. भुने हुए बीजों का स्वाद ज्यादा अच्छा होता है. आप रोजाना लगभग एक मुट्ठी यानी करीब 30 ग्राम तक बीजों का सेवन करें.
कद्दू के बीज का तेल
कद्दू के बीजों का तेल भी आप कोलेस्ट्रॉल को कम करने के लिए कर सकते हैं. कोलेस्ट्रॉल कम करने के लिए इस तेल का इस्तेमाल खाना पकाने के लिए कर सकते हैं.
सलाद या स्मूदी
सलाद, दही और स्मूदी में मिलाकर भी आप इन बीजों को अपने आहार का हिस्सा बना सकते हैं. आप इन्हें ओटमील के साथ मिक्स करके भी खा सकते हैं. इसके अलावा इन बीजों का पाउडर सूप, सब्जियों में मिक्स करके सेवन कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bad Cholesterol
नसों में जमा Bad Cholesterol को कम करेंगे कद्दू के बीज, जानें कैसे करें सेवन?