घी सेहत के लिए काफी ज्यादा लाभकारी माना जाता है, इसके फायदों के बारे में हर कोई जानता ही है. हालांकि, आज हम आपको एक ऐसे मसाले (Gharelu Nuskhe) के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे घी (Ghee Ke Fayde) के साथ मिलाकर खाने से कई गंभीर बीमारियों से छुटकारा मिल सकता है. हालांकि आपको इसके सेवन का सही तरीका मालूम होना चाहिए. दरअसल, हम बात कर रहे हैं काली मिर्च के बारे में.
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक काली मिर्च (Kali Mirch Ke Fayde) में कैरोटीन, विटामिन ए, सी, फ्लेवोनोइड्स और एंटीऑक्सीडेंट गुण पाए जाते हैं, जो सेहत से जुड़ी कई समस्याओं में फायदेमंद हो सकते हैं. इन दोनों सामग्रियों का एक साथ इस्तेमाल कर सकते हैं.
आंखो के लिए हो सकता है फायदेमंद
आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक घी में विटामिन A, D, E और K से भरपूर मात्रा में पाया जाता है जो आंखों के स्वास्थ्य के लिए बेहद लाभकारी है. आंखों की रोशनी बढ़ाने के लिए रोजाना चुटकीभर काली मिर्च में 1 चम्मच घी मिलाकर खा सकते हैं. इससे आंखों की रोशनी तेज हो सकती है. इसके अलावा आंखों की पलकों पर अगर फुंसी हो जाए तो काली मिर्च को पानी में घिसकर लेप करने से फुंसी पककर फूट जाती है.
यह भी पढ़ें: क्या होती है Eye Grafting? 89 साल की उम्र में Actor Dharmendra को क्यों करानी पड़ी आंख की सर्जरी
सर्दी-खांसी से दिलाए राहत
वहीं आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स का मानना है कि काली मिर्च और घी में ऐसे कई गुण पाए जाते हैं जो हमारे इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाते हैं और इससे सामान्य खांसी, दमा और सीने में दर्द की समस्या दूर हो सकती है. इसके लिए चुटकीभर काली मिर्च पाउडर को एक चम्मच घी में मिला लें, इससे सर्दी खांसी दूर हो सकती है.
पाचन रहता है दुरुस्त
इसके अलावा काली मिर्च और घी का मिश्रण आपके पाचन को बेहतर बनाता है. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक इससे खाना जल्दी पचता है और पेट संबंधी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है.
क्या है इस्तेमाल का तरीका?
इसके लिए 1 चम्मच घी और एक चुटकी ताजी पिसी हुई काली मिर्च लें और फिर एक छोटे बाउल में घी और काली मिर्च को अच्छी तरह मिलाएं. इसके बाद इस मिश्रण को सुबह खाली पेट खाएं. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक इसे आप चाहें तो एक गिलास गर्म पानी के साथ भी ले सकते हैं, 21 दिनों तक इसका उपयोग करने लाभकारी होगा.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Ghee Kali Mirch ke fayde
Gharelu Nuskhe: एक चम्मच घी में चुटकी भर मिला कर खाएं ये मसाला, इन बीमारियों की हो जाएगी छुट्टी!