डीएनए हिंदी: (Thyroid Causes of Bone Lost) थायरॉइड गले में स्थित एक ग्रंथि होती है. तितली के आकार की इस ग्रंथी को ग्लैंड भी कहा जाता है. गले में बहुत छोटी सी दिखने वाली यह ग्रंथी सेहत को सही रखन में कई अहम भूमिका निभाती है. यही वजह है कि इसके थोड़े से गड़बड़ाने पर भी इसका असर आपकी पूरी सेहत को बिगाड़कर रख देता है. यह वजन से नियंत्रण खो देता है, जिसकी वजह से अचानक मोटापा बढ़ने के साथ ही तेजी से वजन कम हो जाता है. इसके आलवा हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं. थायरॉइड का थोड़ा भी अप और डाउन लेवल दोनों ही खतरनाक है. इसका हाई लेवल हड्डियों को गला देता है.
दो तरह का होता है थायरॉइड
थायरॉइड हार्मोन का अप और डाउन लेवन दोनों ही सही नहीं है. इसके अप होने को हाइपरथायरॉडिज्म कहते हैं, जबकि डाउन लेवल को हाइपोथायरॉडिज्म थायरॉइड कहा जाता है. इसकी दोनों ही स्थितियां सेहत को बिगाड़ देती है. थायरॉइड हाई होने की वजह तेजी से वजन कम होने के साथ ही एंग्जाइटी, मसल्स में कमजोरी, ग्वाइटर जैसी समस्या हो जाती है. इतना ही नहीं इसका बहुत ज्यादा हाई होना हड्डियों के लिए बेहद खतरनाक होता है. यह अंदर ही अंदर हड्डियों को कमजोर कर गलाने लगता है. वहीं थायरॉइड हार्मोन के डाउन होने पर तेजी से मोटापा बढ़ जाता है. महिलाओं को पीरियड्स अनियमित हो जाते हैं. यह बालों से लेकर स्किन को प्रभावित करने लगता है.
थायरॉइड के हाई होते ही दिखने लगते हैं ये संकेत
थायरॉइड बढ़ने पर तेजी से वजन कम होने लगता है.
स्वभाव में चिड़चिड़ापन आ जाता है
शरीर में हर समय बेचैनी की बढ़ जाती है. छोटी छोटी बातों पर गुस्सा आता है
ब्लड प्रेशर असंतुलित हो जाता है.
हाथ पैरों में झनझनाहट सी महसूस होती है.
थोड़ी सी गर्मी से भी परेशानी बढ़ जाती है. शरीर का तापमान हाई हो जाता है.
थायरॉइड बालों को भी प्रभावित करता है. बाल पतले होकर झड़ने लगते हैं.
यह सभी लक्षण हड्डियों को प्रभावित करते हैं, जिसकी वजह से हड्डियां कमजोर होने के साथ गलने लगती हैं.
ये है इसका इलाज
शरीर में थायरॉइड से संबंधित कोई लक्षण दिखने पर उन्हें इग्नोर न करें. ब्लड टेस्ट कराकर डॉक्टर से परमार्श लें. साथ ही विटामिन डी, कैल्शियम और सप्लीमेंट्स का सेवन कर सकते हैं, लेकिन डॉक्टरी सलाह के बाद ही ऐसा करें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर
- Log in to post comments
मोटापा बढ़ाने से लेकर हड्डियों को गला देता है थायरॉइड का हाई लेवल, ये 7 लक्षण दिखते ही हो जाए सतर्क