Reduce Uric Acid Remedies: हाई यूरिक एसिड की समस्या शरीर में प्यूरीन नामक रसायनों के टूटने के कारण होती है. प्यूरिन टूटने के बाद यूरिक एसिड में बदल जाता है. वैसे तो किडनी से फिल्टर कर पेशाब के जरिए बाहर निकाल देती है लेकिन ज्यादा बनने पर हाई यूरिक एसिड परेशान करता है. हाई यूरिक एसिड की समस्या को दूर करने के लिए आपको इन 3 तरह के पत्तों को चबाना चाहिए. यह काफी लाभकारी साबित हो सकते हैं.
यूरिक एसिड कंट्रोल करने में फायदेमंद हैं ये पत्ते
तेज पत्ता
तेज पत्ते में विटामिन सी, विटामिन ए, और फोलिक एसिड होता है. यह शरीर को स्वस्थ्य बनाए रखने में मददगार होता है. हाई यूरिक एसिड को कम करने के लिए इन पत्तों का सेवन कर सकते हैं. इसे आप चबाकर खा सकते हैं. साथ ही इन पत्तों का पानी बनाकर पी सकते हैं.
High Blood Sugar को कम कर देंगे ये 3 आयुर्वेदिक उपाय, डायबिटीज होगी कंट्रोल
पान का पत्ता
हाई यूरिक एसिड लेवल को कम करने के लिए पान के पत्ते का सेवन करना अच्छा होता है. इसमें मौजूद गुण लाभकारी होते हैं. आप पान के पत्ते को ऐसे ही चबाकर खा सकते हैं. चाहे तो पान बनाकर भी खा सकते हैं ध्यान रहे तंबाकू वाला पान नहीं खाना है.
धनिया के पत्ते
खाने में इस्तेमाल होने वाला धनिया पत्ता यूरिक एसिड को काबू में रखने के लिए अच्छा होता है. इसमें कई सारे पोषक तत्व पाए जाते हैं. इन पत्तों को कच्चा चबाकर या इनकी चटनी बनाकर आप सेवन कर सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
यूरिक एसिड को खत्म कर देंगे ये 3 तरह के पत्ते, डाल लें इन्हें चबाने की आदत