फल सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद माने जाते हैं. इसलिए हेल्थ एक्सपर्ट्स डाइट में फल जरूर शामिल करने की सलाह देते हैं. इनमें से कई फल ऐसे हैं, जिन्हें कच्चा खाना ज्यादा फायदेमंद होता है. इनमें पपीता (Raw Papaya Benefits) भी शामिल है. पपीता एक ऐसा फल है, जिसे कच्चा या पक्का इन दोनों तरीकों से खाया जा सकता है. यह सेहत के लिए किसी वरदान (Raw Papaya) से कम नहीं माना जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कच्चा पपीता खाने के फायदे (Health Tips) क्या हैं और इसके सेवन का सही तरीका क्या है... 

डायबिटीज में फायदेमंद 

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कच्चा पपीता डायबिटीज के मरीजों के लिए बहुत फायदेमंद होता है. इसमें पपेन नामक एक एंजाइम पाया जाता है, जो शरीर में शुगर लेवल को कंट्रोल करने में का काम करता है. ऐसे में डायबिटीज के मरीज नियमित रूप से कच्चे पपीते का सेवन करते हैं तो उन्हें शुगर कंट्रोल करने में काफी मदद मिल सकती है.

यह भी पढ़ें: Pregnancy Health Tips: गर्भावस्था में कितने घंटे सोना है जरूरी? जानें क्या है सही पोजिशन

पाचन सुधारे

पाचन तंत्र को मजबूत बनाता है कच्चा पपीता खाने से पाचन तंत्र मजबूत बनता है. इसमें फाइबर और पपेन होता है, जो पाचन को बेहतर बनाता है और कब्ज, गैस और पाचन संबंधी गंभीर समस्याओं को दूर कर सकता है. 

कम कर सकता है वजन

कच्चा पपीता वजन कम करने में भी मददगार साबित होता है, दरअसल कच्चा पपीता में फाइबर और पानी की मात्रा अधिक होती है, जो पेट को भरा रखता है और भूख को कम करता है, जिससे वजन कम हो सकता है.


ये भी मिलते हैं फायदे

  • त्वचा स्वस्थ और चमकदार बनता है
  • बाल स्वस्थ और सिल्की बनते हैं.
  • इम्यूनिटी मज़बूत होती है.
  • सर्दी-ज़ुकाम की समस्या दूर रहती है.
  • आंखों की रोशनी मज़बूत होती है.
  • शरीर डिटॉक्सीफ़ाई होता है.
  • चेहरे पर आने वाले दाग-धब्बे और मुंहासे दूर होते हैं.

क्या है कच्चा पपीता खाने का सही तरीका?

आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कच्चे पपीते को आप कई तरीके से अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं. इसका आप सब्जी बनाकर खा सकते हैं, या फिर सलाद, रस, या हलवा के रूप में इसका सेवन कर सकते हैं. हालांकि इसके सेवन से पहले हेल्थ एक्सपर्ट्स से सलाह जरूर लें. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.) 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकx,   इंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
health benefits of raw papaya in diabetes indigestion boost immunity skin and hair problem kachha papita khane ke fayde
Short Title
कई बीमारियों का रामबाण इलाज है ये कच्चा फल, ये समस्याएं होती हैं दूर
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Authors
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Raw Papaya Benefits
Caption

Raw Papaya Benefits

Date updated
Date published
Home Title

Healthy Fruit: कई बीमारियों का रामबाण इलाज है ये कच्चा फल, खराब पाचन समेत ये समस्याएं होती हैं दूर

Word Count
411
Author Type
Author