किचन में मौजूद कई मसाले सेहत के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद माने जाते हैं, आयुर्वेद में सालों से इनका इस्तेमाल कई बीमारियों के इलाज में किया जाता रहा है. इन्हीं में से एक है इलायची, जो हर भारतीय किचन (Elaichi) में आपको आसानी से मिल जाती है. आयुर्वेदिक एक्सपर्ट्स के मुताबिक यह छोटा सा मसाला है ना (Green Cardamon Benefits) केवल खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है.
इसमें मौजूद औषधीय गुण शरीर के मेटाबॉलिज्म (Green Cardamon) को बढ़ाने के साथ ही कई स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी मदद कर सकती है, तो आइए जानते हैं क्या हैं इसके फायदे...
डाइजेशन होगा बेहतर
एक्सपर्ट्स बताते हैं कि इलायची में पाए जाने वाले तत्व ऑयल डाइजेशन एंजाइम्स को बढ़ाने में मदद कर सकते हैं, यह खाने को पचाने में मदद कर सकता है. इससे खाने के बाद होने वाली गैस, कब्ज, एसिडिटी जैसे समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है. ऐसी स्थिति में हरी इलायची का सेवन कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: Nerve Blockage Symptoms: नसों में ब्लॉकेज का संकेत देते हैं ये लक्षण, जानें कारण और बचाव के उपाय
मुंह की बदबू हो सकती है दूर
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कई बार लोगों के मुंह से तेज स्मेल आती है. इस समस्या को दूर करने में भी यह आपकी मदद कर सकता है. ऐसी स्थिति में आप इलायची का सेवन माउथ फ्रेशनर को तैर पर भी कर सकते हैं. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल गुण मुंह में मौजूद बैक्टीरिया को मारने में मदद करते हैं और इससे मुंह से आने वाली बदबू से राहत मिलती है.
स्ट्रेस की समस्या हो सकती है दूर
इसके अलावा इलायची में कुछ ऐसे तत्व पाए जाते हैं जो स्ट्रेस को कम करने का भी काम करते हैं. एक्सपर्ट्स बताते हैं कि यह ब्रेन में सेरोटोनिन के स्तर को बढ़ाकर काम करता है. दरअसल, यह एक तरह का न्यूरोट्रांसमीटर है जो मूड को बेहतर बनाने में मदद करता है. ऐसे में आपको रोज खाना खाने के बाद और रात में सोने से पहले 2 इलायची खा लेना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए ज्योतिष से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

cardamom
Health Tips: रात में सोने से पहले खा लें ये मसाला, Stress से लेकर मुंह की बदबू तक की समस्या होगी दूर