वैसे तो सभी ड्राई फ्रूट्स (Dry Fruits) सेहत के लिए फायदेमंद माने जाते हैं. लेकिन, आज हम आपको उस ड्राई फ्रूट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका पानी भी काफी ज्यादा लाभकारी माना जाता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं किशमिश की, किशमिश के साथ-साथ किशमिश का पानी भी पिया जा सकता है. इससे सेहत से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं (Healthy Drink) दूर होती हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक किशमिश के पानी में एंटी-ऑक्सीडेंट्स, पोटैशियम, आयरन, विटामिन ए और विटामिन ई जैसे कई पोषक तत्वों की अच्छी खासी मात्रा पाई जाती है, जो सेहत के लिए किसी वरदान से कम नहीं माने जाते हैं.
इन बीमारियों को रखे दूर
- शरीर में खून की कमी है तो किशमिश का पानी आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है
- दिल से जुड़ी गंभीर बीमारियों के खतरे को कम करने के लिए भी किशमिश का पानी पी सकते हैं.
- कोलेस्ट्रॉल और बीपी की समस्या से छुटकारा पाने के लिए भी किशमिश का पानी पिया जा सकता है.
- किशमिश का पानी पीने से बोन और मसल हेल्थ को भी काफी हद तक मजबूत बनाया जा सकता है.
- किशमिश का पानी आपके लिवर को डिटॉक्स करने में असरदार हो सकता है.
यह भी पढ़ें: 5 तरह की मछलियां, जिन्हें खाने से घोड़े जैसा तेज दौड़ता है दिमाग, बढ़ता है Brain Power
इन समस्याओं को भी रखता है दूर
इसके अलावा लिवर से जुड़ी बीमारियों को दूर रखने, गट हेल्थ को मजबूत बनाने, पेट से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में भी किशमिश का पानी फायदेमंद साबित हो सकता है. ऐसे में आपको औषधीय गुणों से भरपूर इस ड्रिंक को अपने डेली डाइट प्लान में जरूर शामिल करना चाहिए.
इन बातों का रखें ध्यान
बेहतर परिणाम हासिल करने के लिए सुबह-सुबह खाली पेट किशमिश का पानी पिया जा सकता है. महज एक ही महीने के अंदर आपको खुद-ब-खुद इसका पॉजिटिव असर नजर आने लगेगा. पोषक तत्वों से भरपूर किशमिश का पानी आपकी ओवरऑल हेल्थ के लिए वरदान बन सकता है.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर से संपर्क करें.)
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kishmish Ka Pani Pine Ke Fayde
Health Tips: शरीर को फौलादी बनाता है इस ड्राई फ्रूट का पानी, छू भी नहीं पाती हैं बीमारियां