High Blood Sugar: डायबिटीज एक लाइलाज गंभीर बीमारी है. अगर डायबिटीज की बीमारी हो जाती है तो इसे सिर्फ काबू में रखकर ही इससे बचे रह सकते हैं. हाई शुगर लेवल को कंट्रोल करने के लिए लोग दवा और घरेलू नुस्खों को अपनाते हैं. इसे काबू में करने और बचने से बेहचर है कि, इसके कारणों को समझ इससे बचने की कोशिश करें. डायबिटीज (Diabetes) का सबसे बड़ा कारण स्ट्रेस, खराब खानपान और बिगड़ता लाइफस्टाइल होता है. इसके अलावा शरीर में दो चीजों की कमी इसका खतरा बढ़ाती है.
डायबिटीज का कारण
शरीर में मैग्निशियम और विटामिन डी की कमी के कारण डायबिटीज का खतरा बढ़ जाता है. यह ब्लड शुगर लेवल को प्रभावित करता है. अगर डायबिटीज की बीमारी हो जाती है तो इसके कारण हार्ट डिजीज, कमजोरी और थकान जैसे लक्षण देखने को मिलते हैं.
30 मिनट वॉक से कितनी कैलोरी बर्न होती है? कम टाइम में अधिक कैलोरी जलाना है तो जान लें सही तरीका
अगर शरीर में मैग्निशियम और विटामिन डी कम हो जाता है तो इससे इंसुलिन का लेवल प्रभावित होता है. यह इंसुलिन के काम काज को स्लो कर शुगर मेटाबोलिज्म को धीमा करता है. इसी कारण शरीर में ब्लड शुगर लेवल तेजी से बढ़ जाता है.
कैसे दूर करें विटामिन डी और मैग्निशयम की कमी
आप शरीर में विटामिन डी कमी को पूरा करने के लिए मशरूम, दूध, ड्राई फ्रूट्स, सेब, ब्रोकली और गाजर को शामिल कर सकते हैं. विटामिन डी की पूर्ति के लिए आप हल्की धूप सेक सकते हैं. इसके अलावा मैग्निशयम की पूर्ति के लिए चॉकलेट, नट्स, केला, सीड्स, हरी पत्तेदार सब्जियां, सोयाबीन और एवोकाडो को आहार का हिस्सा बना सकते हैं.
इस तरीके से आप इंसुलिन का लेवल बढ़ाकर डायबिटीज के खतरे को कम कर सकते हैं. अगर आप ऐसा करते हैं तो डायबिटीज होने से बचे रह सकते हैं. इतना ही नहीं, हाई ब्लड शुगर मरीज इन टिप्स को फॉलो कर ब्लड शुगर लेवल को मेंटेन रख सकते हैं.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Diabetes का शिकार बना सकती हैं शरीर में हुई इन दो चीजों के कमी, वक्त रहते संभल जाएं