डीएनए हिंदी: डायबिटीज एक ऐसी समस्या है जिससे लगभग हर कोई परेशान रहता है. इसकी वजह से आंखों, किडनी और लंग्‍स पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. इसके अलावा डायबिटीज सिर्फ ऑर्गेन पर ही नहीं, बल्कि ओरल हेल्‍थ पर भी बुरा असर डाल सकती है (Oral Health Problems In Diabetes). दरअसल ओरल हेल्‍थ और डायबिटीज के बीच हाई ब्‍लड शुगर लिंक काम करता है. ऐसे में हाई ब्‍लड शुगर (High Blood Sugar) को खराब तरीके से कंट्रोल किया जाता है तो ओरल हेल्‍थ पर इसका नकारात्मक प्रभाव पड़ता है. क्‍योंकि अनियंत्रित डायबिटीज व्‍हाइट ब्‍लड सेल्‍स को कमजोर करती है. 

व्‍हाइट ब्‍लड सेल्‍स मुंह में होने वाले बैक्‍टीरियल इंफेक्‍शन के खिलाफ शरीर को प्रोटेक्‍ट करने का काम करता है. इसकी वजह से ज्यादातर डायबिटीज पेशेंट्स को ओरल प्रॉब्‍लम्‍स का सामना करना पड़ता है (Oral Health Routine). आइए जानते हैं डायबिटीज किन ओरल प्रॉब्‍लम्‍स को बढ़ावा देती है.

ड्राई माउथ

क्‍लीवलैंड क्‍लीनिक की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनियंत्रित डायबिटीज लार के प्रवाह को कम करता है, जिसकी वजह से ड्राई माउथ की समस्‍या हो सकती है. ऐसे में मुंह के सूखने से दर्द, अल्‍सर, इंफेक्‍शन और दांतों में सड़न की समस्‍या पैदा हो सकती है. 

यह भी पढ़ेंः आंखों की जांच से पकड़ में आ सकती हैं ये 4 गंभीर बीमारियां, 40 की उम्र वाले ध्यान दें

मसूड़ों में सूजन

डायबिटीज व्‍हाइट ब्‍लड सेल्‍स को कमजोर करने  के साथ साथ ब्‍लड वैसल्‍स को मोटा कर देती है, जो शरीर में मौजूद न्‍यूट्रिएंट्स के कार्य को धीमा कर देता है. जिसके कारण शरीर इंफेक्‍शन से लड़ने की क्षमता खो देता है. ऐसी स्थिति में मुंह में पेरियोडोंटल रोग फैल सकता है और सूजन का कारण बन सकता है.

ओरल टिशू का सही न होना

डायबिटीज के मरीज ओरल सर्जरी या अन्‍य डेंटल प्रोसीजर के बाद जल्‍दी ठीक नहीं होते हैं, क्‍योंकि डायबिटीज की वजह से प्रभावित जगह पर ब्‍लड फ्लो आसानी से नहीं होता है, जिसकी वजह से वो डैमेज भी हो सकता है.

यह भी पढ़ेंः रीढ़ की हड्डी में भी होती है टीबी, कमर से कंधे तक के दर्द को न करें इग्नोर

डायबिटीज में इस तरह रखें ओरल हाइजीन का ख्याल

  • डायबिटीज के मरीज साल में कम से कम दो बार दांतों की सफाई और जांच करवाएं. 
  • दिन में एक बार डेंटल फ्लॉस का इस्तेमाल कर दांतों पर प्‍लाक को बनने न दें.
  • हर मील के बाद ब्रश करें इसके अलावा अगर डेंचर का प्रयोग करते हैं तो उन्‍हें डेली साफ करें.
  • स्‍मोकिंग बिल्कुल न करें. 

डायबिटीज के पेशेंट को अपने ओरल हेल्‍थ पर खास ध्‍यान देना चाहिए. इसके अलावा दांतों या मुंह से संबंधित किसी भी समस्‍या को बढ़ने से रोकने के लिए चिकित्सक से संपर्क जरूर करें. 

Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

 

Url Title
diabetes increase oral health tooth ache gum swelling problems know how to maintain oral hygiene
Short Title
Diabetes का मुंह की सेहत पर पड़ता है बुरा असर, दांतों-मसूड़ों में होती है तकलीफ
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Oral Health And Hygiene
Caption

Diabetes का मुंह की सेहत पर पड़ता है बुरा असर, दांतों-मसूड़ों में होती है तकलीफ

Date updated
Date published
Home Title

Diabetes का मुंह की सेहत पर पड़ता है बुरा असर, दांतों-मसूड़ों में होती है तकलीफ, ऐसे रखें ओरल हेल्थ का ख्याल