डीएनए हिंदीः सर्द हवाएं जुकाम और खांसी के साथ वायरल का कारण बन रही हैं. सर्दी-खांसी या बुखार में एंटी-बॉयोटिक्स लेने से बचना जरूरी है क्योंकि इसे लॉग साइड इफेक्ट होते हैं, ऐसे में आपको आयुर्वेदिक नुस्खों का सहारा लेना होगा. 

यहां आपको कुछ ऐसे टिप्स एंड ट्रिक्स के बारे में बता रहें हैं जो आसानी से आपके जुकाम-खांसी ही नहीं इंफेक्शन और बुखार को भी ठीक कर देंगे. 

जुकाम और खांसी से बचने के लिए करें ये उपाय

स्टीम लें
किसी बर्तन में पानी गर्म कर लें उसके बाद सिर को कवर करके भाप लें. कम से कम 10 मिनट की भाप आपकी नाक भी खोलेगी और फेफड़ों में जमा बलगम को भी बाहर कर देगी.

तिल के तेल 
अगर आपको जल्दी-जल्दी सर्दी-जुकाम या खांसी होती है तो अपनी नाक में तिल के तेल की दो-दो बूंदें डाल लें. आप चाहें तो इसकी जगह सरसों के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं

आयुर्वेदिक काढ़ा 
सर्दी से बचाव के लिए रामबाण एक आयुर्वेदिक काढ़ा भी है. इसे आप घर में बना कर सुबह-शाम पीएं. एक पतीले में कम से कम दो गिलास पानी लें और उसमें अजवाइन, जीरा, अदरक, तुलसी और दालचीनी डालकर तब तक उबाले जब तक पानी आधा न हो जाए, इसके बाद इसमे नमक मिलाकर चाय की तरह सिप लेकर पीएं.

नमक के पानी से गरारा करें 
गलें में खराश, दर्द ही नहीं, खांसी से राहत के लिए भी नमक के गर्म पानी से गरारा करें, इससे खांसी और जुकाम को राहत तुरंत नजर आने लगेगी.

गुड़ का बनाएं काढ़ा 

उबलते पानी में अदरक और तुलसी कूंच के डाले और 50 ग्राम गुड़ मिला दें और आंच को धीमा कर दें. 20 से 30 मिनट तक उबलने के बाद उसे उतार लें. ठंडा होने के बाद उसे छान लें और उसका सेवन करें. ये खांसी का अचूक इलाज है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
cold cold ayurvedic remedy kadha reduce sore throat pain take steam salt water gargle benefits
Short Title
सर्दी-जुकाम से रहते हैं हमेशा परेशान तो ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
cold
Caption

प्रतिकात्मक तस्वीर

Date updated
Date published
Home Title

सर्दी-जुकाम से रहते हैं हमेशा परेशान तो ये आयुर्वेदिक नुस्खे आएंगे काम, खांसी भी होगी दूर