Brain Stroke Warning Signs: आजकल लोगों का बिगड़ता लाइफस्टाइल सेहत संबंधी समस्याओं का कारण बनता है. हाई ब्लड प्रेशर, धूम्रपान, डायबिटीज, हाई कोलेस्ट्रॉल और हृदय रोग ब्रेन स्ट्रोक का कारण बन सकते हैं. ब्रेन स्ट्रोक एक खतरनाक स्थिति है जिसमें ब्रेन में ब्लड सर्कुलेशन प्रभावित होता है. ब्रेन स्ट्रोक से पहले कई लक्षण नजर आते हैं. यह पुरुषों और महिलाओं में एक जैसे हैं. इन लक्षणों के नजर आने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए. आइये आपको इनके बारे में बताते हैं.
ब्रेन स्ट्रोक के शुरुआती लक्षण
हाथों में कमजोरी
ब्रेन स्ट्रोक की वजह से हाथों में कमजोरी महसूस हो सकती है. व्यक्ति के लिए हाथों को सिर के ऊपर उठाना और उठाए रखने में परेशानी होती है. इस स्थिति को इग्नोर नहीं करना चाहिए.
चेहरा लटकना
चेहरा लटकना या फिर चेहरा टेढ़ा होना भी इसके शुरुआती लक्षणों में से एक है. ब्रेन में ब्लड फ्लो सही न होने पर चेहरे के एक तरफ सुन्नपन या कमजोरी हो सकती है.
किचन में रखी ये दो चीजें डायबिटीज और कोलेस्ट्रॉल के लिए हैं रामबाण, जानें कैसे करें इनका सेवन
सिरदर्द होना
स्ट्रोक का सीधा संबंध सिरदर्द से होता है. इसके कारण बार-बार तेज सिरदर्द हो सकता है. अगर लगातार सिरदर्द रहता है तो जांच अवश्य करा लें.
चक्कर और कमजोरी
व्यक्ति को ब्रेन स्ट्रोक आने से पहले चक्कर आने और कमजोरी की समस्या हो सकती है. चक्कर आना और कमजोरी महसूस होने की स्थिति को इग्नोर न करें.
बोलने में परेशानी होना
कई बार स्ट्रोक के कारण बोलने में कठिनाई महसूस होने लगती है. शब्दों को समझने में कठिनाई होती है. इस स्थिति में तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
खबरों जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Brain Stroke आने से पहले नजर आते हैं 5 बड़े लक्षण, नजरअंदाजी पड़ सकती है भारी