Benefits Of Eating Sprouted Fenugreek- हेल्दी और फिट रहने के लिए खानपान और जीवनशैली पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक खानपान में कुछ चीजों को (Health Tips) शामिल कर कई गंभीर बीमारियों से बचा जा सकता है. इनमें अंकुरित मेथी (Sprouted Fenugreek Seeds) भी शामिल है. मेथी दाने का सेवन करने से शरीर को विटामिन सी, प्रोटीन, फाइबर, नियासिन, पोटेशियम, आयरन और एल्कलॉइड जैसे पोषक तत्व प्राप्त (Sprouted Fenugreek Benefits) होते है. ऐसे में अगर आप इन बीमारिओं को दूर रखना चाहते हैं तो डाइट में अंकुरित मेथी शामिल कर सकते हैं.
क्या हैं इसके फायदे?
अंकुरित मेथी खाने के फायदे क्या हैं
- इससे शुगर लेवल कंट्रोल में रख सकते हैं.
- इम्यूनिटी बूस्ट करने में करता है मदद
- हार्ट के लिए हेल्दी डाइट माना जाता है
- जोड़ों के लिए होता है लाभकारी
- पेट की चर्बी होती है कम
- त्वचा और बालों के लिए फायदेमंद
कैसे करें अंकुरित मेथी
आप अंकुरित मेथी को सुबह खाली पेट खा सकते हैं, या फिर आप चाहें तो इसे सलाद में डालकर इसका सेवन कर सकते हैं. इसके अलावा स्वाद बढ़ाने के लिए अंकुरित मेथी में नींबू का रस मिलाया जा सकता है. वहीं अगर बालों के लिए इस्तेमाल करना है तो अंकुरित मेथी के बीजों को पीसकर हेयर मास्क की तरह भी बालों में लगाया जा सकता है. साथ ही आप अंकुरित मेथी को करी, स्टू और सूप में भी डाल कर सेवन कर सकते हैं.
इस बात का रखें ध्यान
बता दें कि मेथी के बीजों की तासीर बेहद गर्म होती है और इसलिए आयुर्वेद के अनुसार सभी लोगों को मेथी के बीजों का सेवन करने से परहेज करना चाहिए. कई लोगों को मेथी के बीजों से एलर्जी हो सकती है. इसके अलावा बच्चों को भी मेथी के बीजों का सेवन नहीं करने देना चाहिए.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए डॉक्टर्स से संपर्क करें.)
खबर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sprouted Fenugreek
Sprouted Fenugreek: इन बीमारियों का काल है अंकुरित मेथी, रोजाना इस तरह खाएंगे तो मिलेगा डबल फायदा