डीएनए हिंदीः आजकल गड़बड़ खानपान और खराब जीवनशैली के कारण ज्यादातर लोगों में दिल से जुड़ी बीमारियां हो रही हैं, इन्हीं में से एक है एक्यूट (Acute Coronary Syndrome) कोरोनरी सिंड्रोम. यह दिल से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है, जिसकी वजह से मरीज की कोरोनरी आर्टरी में ब्लड का फ्लो कम हो जाता है और इस कारण हार्ट तक पर्याप्त मात्रा में ब्लड की सप्लाई नहीं हो पाती है. इससे हार्ट अटैक (Heart Attack Causes), हार्ट फेलियर और स्ट्रोक आदि का खतरा बढ़ जाता है. इस समस्या को नजरअंदाज करने से मरीज को कई गंभीर नुकसान हो सकते हैं और यह जानलेवा साबित हो सकता है. आज हम आपको (Heart Failure) बता रहे हैं एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के कारण क्या हैं. साथ ही जानेंगे इसके लक्षणों के बारे में, ताकि समय रहते इस बीमारी को पहचान कर इसका इलाज किया जा सके...
एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के कारण क्या हैं (Acute Coronary Syndrome Causes)
हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक कोरोनरी आर्टरी में प्लाक जमने के कारण आपको एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम की समस्या हो सकती है, इसकी वजह से हार्ट की मांसपेशियों को ऑक्सीजन और ब्लड की सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं में ब्लॉकेज आ जाता है और हार्ट तक सही ढंग से ब्लड की सप्लाई नहीं हो पाती है. आगे जानें क्या है एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के प्रमुख कारण-
- धमनियों में फैट का जमना
- हार्ट तक ब्लड सही से पंप न हो पाना
- हार्ट मसल्स को नुकसान पहुंचना
- हाई ब्लड प्रेशर की समस्या
- बढ़ती उम्र के कारण
- खराब भोजन और लाइफस्टाइल
- वजन बढ़ने के कारण
- स्मोकिंग और शराब पीने के कारण
वैक्सीनेशन नहीं, कम उम्र के लोगों की अचानक हो रही मौत के पीछे ये है बड़ी वजह
क्या हैं एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम के लक्षण (Acute Coronary Syndrome Symptoms)
- सीने या छाती में गंभीर दर्द होना
- उल्टी और मतली आना
- सांस लेने में परेशानी होना
- खट्टी डकार
- अचानक बहुत ज्यादा पसीना होना
- बेहोशी, चक्कर आना और भारीपन लगना
- बेचैनी और घबराहट होना
- बाहों, कंधे और पीठ में गंभीर दर्द की समस्या
- बहुत ज्यादा थकान होना
इलाज और बचाव (Acute Coronary Syndrome Treatment and Prevention)
एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम की समस्या के लक्षण दिखने पर जांच के लिए इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (ईसीजी) टेस्ट किया जाता है. हालांकि मरीज की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टर दूसरी जांच की सलाह भी दे सकते हैं. ऐसे में जांच के बाद मरीज की स्थिति के हिसाब से डॉक्टर इलाज करते हैं. बता दें कि यह एक मेडिकल इमरजेंसी है जिसमें डॉक्टर की देखरेख में तुरंत इलाज की जरूरत होती है. इस गंभीर बीमारी से बचाव के लिए स्मोकिंग और शराब के सेवन से बचना चाहिए. साथ ही डाइट में यह सुनिश्चित करें कि फैट की मात्रा बेहद कम हो और जंक फूड्स या फास्ट फूड का सेवन करने से दूर रहें.
(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.)
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
क्या है एक्यूट कोरोनरी सिंड्रोम? जानें इसके लक्षण और बचाव के उपाय