Skip to main content

User account menu

  • Log in

साफ हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, ऐसे बनाएं घर की एयर क्वालिटी को बेहतर

Primary tabs

  • View(active tab)
  • View Live site

Breadcrumb

  1. Home
  2. सेहत
Submitted by Himani.diwan@z… on Mon, 11/15/2021 - 12:33

इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि सर्दी के मौसम में एयर पॉल्युशन बढ़ जाता है. इसके बारे में आप अपने फोन के वेदर चेकिंग एप्स से पता भी कर सकते हैं. कई ऐसे ऐप हैं, जो आपको आपके शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स के बारे में जानकारी देते हैं. अगर आप अपने घर के अंदर एयर क्वालिटी की जांच करना चाहते हैं, तो एयर क्वालिटी मॉनिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर के अंदर एयर क्वालिटी की बात हो या घर के बाहर सर्दी के मौसम में दोनों ही जगह पर इसका बढ़ा हुआ होना हैरान नहीं करता है. ऐसे में क्या करें कि हम बेहतर हवा में सांस ले पाएं? इसकी शुरुआत सबसे पहले अपने घर से करते हैं. कुछ ऐसा करते हैं, जिससे कम से कम आप अपने घर के अंदर ही हवा को प्रदूषण मुक्त बना पाएं. रिसर्च बताती हैं कि घर के अंदर की हवा बाहर की तुलना में अधिक प्रदूषित होती है और सेहत पर ज्यादा खराब असर डाल सकती है. ऐसे में जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिससे आप अपने घर के अंदर की हवा को बेहतर बना सकते हैं-
 

Slide Photos
Image
खाना बनाते समय एक्जॉस्ट फैन जरूर चलाएं
Caption

आजकल के घरों में ओपन किचन बनाई जाती है. इससे खाना बनाते वक्त पैदा होने वाले वायु प्रदूषक पूरे घर में फैल जाते हैं. इससे बचने के लिए जरूरी है कि जब भी आप खाना बनाएं एक्जॉस्ट फैन जरूर चलाएं. दरअसल गैस स्टोव कार्बन मोनो ऑक्साइड और नाइट्रोजन डाइ ऑक्साइड जैसे हानिकारक दूषित पदार्थों का उत्पादन करता है. ये पदार्थ सेहत के लिए बेहद हानिकारक होते हैं. एक्जॉस्ट चलाने से इन हानिकारक पदार्थों को बाहर निकालने में मदद मिलती है. 
 

Image
एसी फिल्टर को बदलें
Caption

एयर कंडीशन की वजह से आपको गर्मी से राहत तो मिल जाती है, लेकिन इससे आपके घर की हवा प्रभावित हो सकती है. एसी के जरिए आपके घर में कुछ वायु प्रदूषक भी प्रवेश कर सकते हैं. ऐसा तब होता है जब एयर फिल्टर भर जाते हैं और ठीक से काम नहीं कर पाते. इससे इनडोर एयर क्वालिटी प्रभावित होती है. ऐसा ना हो, इसके लिए ये सुनिश्चित करें कि आप नियमित रूप से एसी फिल्टर को बदलवाते रहेंगे. 
 

Image
एयर प्यूरीफायर लगवाएं
Caption

आपने कई बार सुना होगा कि घर में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाकर भी हवा को स्वच्छ बनाया जा सकता है. अगर ऐसा करने का समय या स्पेस नहीं है, तो आप एक अच्छा एयर प्यूरीफायर भी खरीद सकते हैं. घर के अंदर की हवा को स्वच्छ बनाने के लिए अच्छे एयर प्यूरीफायर में निवेश करना महंगा साबित नहीं होगा. ये एयर प्यूरीफायर सतह के बैक्टीरिया और वायरस को हवा से सुरक्षित रूप से निकालने में मदद करते हैं. 

Image
सिंक और नाली की गंदगी भी है खतरनाक
Caption

अपने घर की हवा को स्वच्छ रखने के लिए सिंक और नाली की गंदगी की सफाई सुनिश्चित करना बेहद जरूरी है. बाथरूम और किचन में मौजूद सिंक या नाली को हमेशा साफ रखें. इनमें जमा होने वाली गंदगी भी हवा के स्तर को खराब करती है. 
 

Image
जरूरी है सोफे और कालीन की नियमित सफाई
Caption

कालीन और सोफे घर की खूबसूरती तो बढ़ाते हैं, लेकिन प्रदूषण का भी अहम जरिया बन जाते हैं. इनमें जमा होने वाली धूल और गंदगी सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकती है. अपने घर के वायु प्रदूषण को कम करने के लिए जरूरी है कि आप अपने कालीन और सोफे की सफाई करते रहें.
 

Section Hindi
सेहत
Tags Hindi
वायु प्रदूषण
जलवायु परिवर्तन
ग्लोबल वार्मिंग
एयर पॉल्युशन
एयर प्यूरीफायर
Url Title
five ways to improve air quality at home
Embargo
Off
Page views
1
Created by
Himani.diwan@zeemedia.esselgroup.com
Updated by
Himani.diwan@zeemedia.esselgroup.com
Published by
Himani.diwan@zeemedia.esselgroup.com
Language
Hindi
Thumbnail Image
air pollution
Date published
Mon, 11/15/2021 - 12:33
Date updated
Mon, 11/15/2021 - 12:33