शशि थरूर के गले में लटकती डिवाइस को जानते हैं आप?
कांग्रेस सांसद शशि थरूर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जाती हैं. इन दिनों शशि थरूर अपने गले में एक डिवाइस लटकाए नजर आते हैं. लोग उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस डिवाइस के बारे में पोस्ट कर कई सवाल पूछते हैं. यह न तो कोई ब्लूटूथ डिवाइस है, न स्मार्ट फोन और न ही स्पीकर. क्या आप जानते हैं कि इस डिवाइस का काम क्या है?
साफ हवा में सांस लेना हुआ मुश्किल, ऐसे बनाएं घर की एयर क्वालिटी को बेहतर
इसमें कोई दो राय नहीं हैं कि सर्दी के मौसम में एयर पॉल्युशन बढ़ जाता है. इसके बारे में आप अपने फोन के वेदर चेकिंग एप्स से पता भी कर सकते हैं. कई ऐसे ऐप हैं, जो आपको आपके शहर के एयर क्वालिटी इंडेक्स के बारे में जानकारी देते हैं. अगर आप अपने घर के अंदर एयर क्वालिटी की जांच करना चाहते हैं, तो एयर क्वालिटी मॉनिटर का इस्तेमाल कर सकते हैं. घर के अंदर एयर क्वालिटी की बात हो या घर के बाहर सर्दी के मौसम में दोनों ही जगह पर इसका बढ़ा हुआ होना हैरान नहीं करता है. ऐसे में क्या करें कि हम बेहतर हवा में सांस ले पाएं? इसकी शुरुआत सबसे पहले अपने घर से करते हैं. कुछ ऐसा करते हैं, जिससे कम से कम आप अपने घर के अंदर ही हवा को प्रदूषण मुक्त बना पाएं. रिसर्च बताती हैं कि घर के अंदर की हवा बाहर की तुलना में अधिक प्रदूषित होती है और सेहत पर ज्यादा खराब असर डाल सकती है. ऐसे में जानते हैं उन तरीकों के बारे में जिससे आप अपने घर के अंदर की हवा को बेहतर बना सकते हैं-