डीएनए हिंदी: कांग्रेस सांसद शशि थरूर अक्सर चर्चा में रहते हैं. उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जाती हैं. इन दिनों शशि थरूर अपने गले में एक डिवाइस लटकाए नजर आते हैं. लोग उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स पर इस डिवाइस के बारे में पोस्ट कर कई सवाल पूछते हैं. यह न तो कोई ब्लूटूथ डिवाइस है, न स्मार्ट फोन और न ही स्पीकर. क्या आप जानते हैं कि इस डिवाइस का काम क्या है?
Slide Photos
Image
Caption
कांग्रेस सांसद शशि थरूर अपने गले में एक डिवाइस पहनते हैं जिसका काम हवा को साफ रखना है. यह एक एयर प्यूरीफायर है जो साफ हवा प्रोड्यूस करता है. यह डिवाइस हवा से हवा में फैलने वाले वायरस (Airbrone Virus) को भी फिल्टर करने में सक्षम है. (फोटो क्रेडिट- फेसबुक@ShashiTharoor)
Image
Caption
शशि थरूर ने इस डिवाइस को कोरोना की पहली लहर के दौरान से ही पहनना शुरू किया है. कोरोना महामारी के दौर में कई ऐसे प्रोडक्ट सामने आए हैं जिन्हें पहले लोग इस्तेमाल नहीं करते थे. प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनियों का दावा है कि ये डिवाइस 3 फीट दूर तक की हवा को साफ रख सकता है. (फोटो क्रेडिट- फेसबुक@ShashiTharoor)
Image
Caption
एयर प्यूरिफायर इस डिवाइस का नाम एयरटेमर है. यह एक चार्जेबल गैजेट है. एक बार चार्ज होने के बाद यह करीब 150 घंटे तक एक्टिव रह सकता है. इस डिवाइस की कीमत 8000 से लेकर 10000 तक के बीच में है. (फोटो क्रेडिट- फेसबुक@ShashiTharoor)
Image
Caption
एयरटेमर डिवाइस ऑपरेट करने में बेहद आसान है. डिवाइस को ऑन और ऑफ करने के लिए महज एक बटन पर क्लिक करना होगा. एयर प्यूरीफायर के बैक साइड में एक ग्रीन एलईडी होती है. अगर प्यूरीफायर काम कर रहा है तो यह लाइट जलती है. चार्जिग इंडीकेटर के तौर पर भी यह काम करती है. एयरटेमर डिवाइस को किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म से खरीद सकते हैं. यह कई डिवाइस स्टोर में ऑफलाइन भी बिकता है. (फोटो क्रेडिट- फेसबुक@ShashiTharoor)