Pakistan Train Hijack Video: पाकिस्तान की सेना (Pakistan Army) की तरफ से बलूच विद्रोहियों के कब्जे वाली जाफर एक्सप्रेस से 155 लोगों को छुड़ाए जाने का दावा किया जा रहा है. साथ ही 27 विद्रोहियों को भी मार गिराने का दावा किया गया है. इस दावे के बीच ट्रेन पर कब्जा करने के करीब 30 घंटे बाद बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (BLA) ने उस पूरे मंजर का पहला वीडियो जारी किया है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि किस तरह उन्होंने रेलवे ट्रैक को ब्लास्ट के जरिये उड़ाकर ट्रेन पर कब्जा किया है. बीएलए ने यह कार्रवाई अफगानिस्तान और ईरान से सटे बलूचिस्तान प्रांत के फंटियर जिले की एक पठारी सुरंग के मुहाने पर की थी, जिसमें करीब 450 यात्रियों को लेकर क्वेटा से खैबर पख्तूनख्वा के पेशावर जा रही 9 डिब्बों वाली जाफर एक्सप्रेस पर कब्जा कर लिया गया.
क्या दिख रहा है वीडियो में
बीएलए की तरफ से जारी वीडियो में फ्रंटियर जिले के गुदलार और पीरू कोनेरी के बीच ट्रेन के एक पठारी सुरंग के मुहाने पर पहुंचने से पहले ट्रैक पर ब्लास्ट होता दिख रहा है. करीब 1 मिनट 23 सेकंड के धुंधले से वीडियो में ट्रैक पर ब्लास्ट के बाद ट्रेन थमती हुई दिख रही है. इसके बाद यात्री पहाड़ के पास जमीन पर बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं और विद्रोही बंदूक थामे उन पर नजर रख रहे हैं.
#BREAKING: First video of Jaffar Express Train hijacking released by Baloch Liberation Army in Bolan of Balochistan. 214 Pakistani soldiers have been abducted. Over 40 Pakistani Army soldiers killed till now. pic.twitter.com/Hte6Xm3hpK
— Aditya Raj Kaul (@AdityaRajKaul) March 12, 2025
पाकिस्तानी सेना ने किया बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन का दावा
बीएलए ने यह वीडियो पाकिस्तानी सेना की तरफ से उस दावे के बाद किया है, जिसमें कहा गया था कि बड़े पैमाने पर रेस्क्यू ऑपरेशन छेड़ा गया है. इस रेस्क्यू ऑपरेशन में 27 विद्रोही मार दिए गए हैं और 155 बंधक रिहा करा लिए गए हैं. हालांकि अधिकारियों ने यह भी माना था कि अब भी बहुत सारे बंधक विद्रोहियों के कब्जे में हैं. उधर, बीएलए ने भी महिलाओं-बच्चों समेत अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे बहुत सारे पुरुष यात्रियों को भी रिहा करने का दावा किया है.
'पहले हुए विस्फोट, फिर अचानक बरसी गोलियां'
AFP की रिपोर्ट में विद्रोहियों के कब्जे से रिहा हुए कई लोगों से बात की गई है. एक शख्स ने बताया कि ट्रेन सुबह 9 बजे क्वेटा स्टेशन से चली थी. दोपहर 1 बजे अचानक ब्लास्ट हुआ. हम सब सीटों के नीचे छिप गए. इसके बाद फायरिंग हुई और विद्रोहियों ने डिब्बों के अंदर घुसकर हमें बाहर निकाल लिया. हालांकि विद्रोहियों ने यह कहकर सभी को आश्वस्त किया कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया जाएग. उन्होंने फैमिली के साथ सफर कर रहे लोगों को तत्काल रिहा कर दिया. बाकी के साथ भी कोई छेड़खानी नहीं की गई है.'
पाकिस्तान बनने के समय से ही चल रहा बलूचिस्तान का विद्रोह
बलूचिस्तान का विद्रोह भारत के बंटवारे के साथ पाकिस्तान का जन्म होने के समय से ही चल रहा है. बलूचिस्तान उस समय कलात रियासत कहलाता था, जहां के खान ने भारत या पाकिस्तान के साथ जाने के बजाय स्वतंत्र देश रहने की घोषणा की थी. हालांकि पाकिस्तान ने सैन्य कार्रवाई करते हुए उस पर कब्जा कर लिया था. इसके खिलाफ बलूचिस्तान में लगातार विद्रोही अपने प्रांत को स्वतंत्र देश घोषित कराने के लिए पाकिस्तान के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष छेड़े हुए हैं. ये विद्रोही कई बार घातक हमले कर चुके हैं. पिछले साल नवंबर 2024 में भी क्वेटा रेलवे स्टेशन पर बड़ा अटैक हुआ था. उस आत्मघाती धमाके में कम से कम 26 लोग मारे गए थे और 62 अन्य घायल हुए थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pakistan Train Hijack Video: बीएलए विद्रोहियों ने पाकिस्तान में पहले ट्रेन का ट्रैक ब्लास्ट से उड़ाया और फिर पैसेंजर्स को बंधक बना लिया.
कैसे उड़ाया ट्रैक, कैसे कब्जाई ट्रेन, बलूच आर्मी ने जारी किया पूरे मंजर का पहला Video