क्या है Baloch बागियों का ऑपरेशन Windy Storm? अब तक मारे जा चुके हैं कुल 73 पाकिस्तानी, इनमें 14 फौजी भी शामिल

पाकिस्तान की हुकूमत और फौज के खिलाफ बागियों ने ऑपरेशन Windy Storm चलाया है. इसके तहत उन्होंने कई घटनाओं को अंजाम दिया है. इसको लेकर उन्होंने पिछले 24 घंटे के भीतर पुलिस स्टेशन, रेलवे लाइन और नेशनल हाईवे पर हमले किए हैं.