Pakistan Train Hijack,: पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने के बाद बलूच लिबरेशन आर्मी ने बयान जारी किया है. BLA के मुताबिक, 182 यात्रियों को बंधक बनाया गया है और दावा किया जा रहा है कि अब तक 20 पाकिस्तानी सैनिक मारे जा चुके हैं. साथ ही एक ड्रोन को भी मार गिराया है. ट्रेन को हाईजैक करने के बाद बीएलए ने जारी किए अपने बयान में शहबाज सरकार को स्पष्ट चेतावनी देते हुए कहा कि अगर पाक आर्मी उनके खिलाफ एक्शन लेती है तो वह सभी बंधकों को मार देंगे.
20 पाकिस्तानी सैनिक मारे
पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने वाले बलोच लिबरेशन आर्मी (BLA) के आलाकमान ने बताया कि जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक करने के बाद 182 लोग बंधक बनाए जा चुके हैं. पिछले छह घंटे से वे हमारी कस्टडी में हैं. वहीं, बीएलए ने दावा किया है कि 20 पाकिस्तानी सैनिक मार गिराए गए हैं.
बीएलए की ओर से जारी ऑपरेशन के दौरान पाकिस्तानी वायुसेना के साथ भीषण एंटी-एयरक्राफ्ट गन बैटल चल रही है, जिसमें दुश्मन को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है. बीएलए के लड़ाके लगातार अपनी स्थिति मजबूत कर रहे हैं और इस ऑपरेशन का नेतृत्व करते हुए पाकिस्तानी सेना की ताकत को चुनौती दे रहे हैं.
यह भी पढ़ें - पाकिस्तान में 450 यात्रियों से भरी ट्रेन हाईजैक, कार्रवाई करने पर जाने से मारने की धमकी, PAK आर्मी के 6 जवानों की मौत
'सभी बंधकों को मार दिया जाएगा'
बलोच लिबरेशन आर्मी के प्रवक्ता, जेयश बलोच ने मंगलवार शाम बयान जारी कर बताया कि इस सफल ऑपरेशन में अभी तक, बीएलए का एक भी कमांडर घायल या शहीद नहीं हुआ है. वहीं, बीएलए की फीदायीन युनिट, मजीद ब्रिगेड, के साथ-सभी बंधकों को कस्टडी में रखा गया है. मजीद ब्रिगेड को स्पष्ट आदेश दिये गए हैं कि अगर पाकिस्तानी आर्मी नजदीक आने की कोशिश करती है, तो सभी बंधकों को मार दिया जाएगा और फिदायीन को शहीद होने तक बिना पीछे हटे पाकिस्तानी सेना से लड़ना चाहिए.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pakistan Train Hijack: पाकिस्तान में ट्रेन हाईजैक, BLA का दावा- PAK आर्मी के 20 जवान मारे, 182 यात्री 6 घंटे से कैद