Balochistan News: पाकिस्तान में बलूचिस्तान नेशनल पार्टी (Balochistan National Party) के नेता सरदार अख्तर मेंगल (Sardar Akhtar Mengal) और अन्य कार्यकर्ता एक आत्मघाती हमले में बाल-बाल बच गए हैं. यह हमला एक सुसाइड बॉम्बर ने BNP-M की तरफ से निकाले जा रहे 'Quetta long march' रैली के मास्तुंग पहुंचने पर किया, लेकिन उसके बम में अख्तर मेंगल के पास पहुंचने से पहले ही धमाका हो गया. बीएनपी ने इस हमले के लिए पाकिस्तान सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि इससे बलोच जनता की आवाज नहीं दबेगी. बीएनपी ने क्वेटा लॉन्ग मार्च का आयोजन पाकिस्तान पुलिस द्वारा शुक्रवार को Baloch Yakjehti Committee की चीफ डॉ. महरंग बलोच (Dr. Mahrang Baloch) समेत कई अन्य नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में किया है, जिसे क्वेटा के कमिश्नर ने अवैध करार दे दिया है. इसके चलते मास्तुंग पुलिस ने रैली के वहां पहुंचने के बाद 250 से ज्यादा बीएनपी कार्यकर्ता गिरफ्तार कर लिए हैं. बलूचिस्तान में पिछले 48 घंटे के दौरान 14 जिलों में 24 से ज्यादा वारदात को अंजाम देकर विद्रोहियों ने पाकिस्तान सरकार की नींद उड़ा दी है. इनमें एक बस से यात्रियों को उतारकर आईकार्ड चेक करने के बाद पंजाब के 6 लोगों की गोली मारकर हत्या भी शामिल है.
दोपहर 1 बजे हुआ रैली के करीब ब्लास्ट, नहीं हुआ कोई नुकसान
पाकिस्तानी न्यूज वेबसाइट Dawn के मुताबिक, BNP-M की रैली के करीब शनिवार दोपहर करीब 1 बजे धमाका हुआ है. अख्तर मेंगल ने एक्स (पहले ट्विटर) पर बताया कि धमाके में सभी पार्टी वर्कर्स पूरी तरह सुरक्षित हैं. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद राणा ने भी कहा,'रिपोर्ट्स के मुताबिक किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है. सरदार अख्तर मेंगल और पूरी बीएनपी-एम मेंबरशिप सुरक्षित है.' प्रवक्ता ने कहा कि बीएनपी-एम के कार्यकर्ता रास्ते में उस जगह बैठे हुए थे, जहां कथित सुसाइड ब्लास्ट हुआ है. धमाके के दावे की जांच शुरू कर दी गई है और जनता को जल्द ही सच्चाई बताई जाएगी. अधिकारियों ने इस बात का आश्वासन दिया है कि मेंगल और अन्य बलोच नेताओं समेत रैली में भाग लेने वाले सभी लोगों की सुरक्षा प्रांतीय सरकार की जिम्मेदारी है.
250 लोगों को लिया गया है हिरासत में
बीएनपी-एम के बुलावे पर शुरू हुआ क्वेटा लॉन्ग मार्च शुक्रवार सुबह 9 बजे वाध से शुरू हुआ था, जो मेंगल का पैतृक शहर है. रैली में विभिन्न दलों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए हैं, जो पैदल चलने के साथ ही मोटरबाइक्स पर भी सवार होकर रैली में शिरकत कर रहे हैं. बीएनपी-एम का दावा है कि मास्तुंग पहुंचने के बाद रैली में शामिल 250 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन गिरफ्तार कर लिया है.
बलूचिस्तान में लगातार बढ़ रही अशांति
बलूचिस्तान में लगातार पाकिस्तान के खिलाफ अशांति बढ़ती जा रही है. क्वेटा जा रही जाफर एक्सप्रेस को अगवा करने के बाद से बलोच विद्रोहियों के हौसले बुलंदी पर हैं. गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात बलोच विद्रोहियों ने योजना बनाकर एकसाथ 14 जिलों में जगह-जगह पाकिस्तानी सेना से जुड़े ठिकानों पर हमले किए हैं. इन गुरिल्ला हमलों में 24 जगह पाकिस्तानी सेना को नुकसान पहुंचाया गया है. इस दौरान कई लोगों की हत्याएं कर दी गई हैं. ग्वादर जिले के ओरमारा हाईवे पर कलमत इलाके के पार भी एक बस को रोककर अज्ञात लोगों ने यात्रियों को नीचे उतारा और आईकार्ड चेक करने के बाद 6 लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. ये सभी पंजाब के रहने वाले थे. हालांकि इस हमले की पुष्टि किसी बलोच संगठन ने नहीं ली है.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें
- Log in to post comments

बलूचिस्तान में BNP अध्यक्ष पर आत्मघाती हमला, 250 कार्यकर्ता अरेस्ट, पाकिस्तान में लगातार बिगड़ रहे हालात