Balochisatn National Party के अध्यक्ष पर आत्मघाती हमला, हजारों BNP कार्यकर्ता सड़कों पर, 250 अरेस्ट, Pakistan में बिगड़ रहे हालात

Balochistan News: बलूचिस्तान में पिछले 48 घंटे के दौरान विद्रोहियों ने 14 जिलों में 24 से ज्यादा वारदात को अंजाम दिया है, जिसमें एक बस से उतारकर पंजाब के 6 लोगों की आईकार्ड चेक करके की गई हत्या भी शामिल है. इससे पाकिस्तान सरकार की नींद उड़ गई है.