यूएस के राष्ट्रपति जो बाइडेन अपने कार्यकाल के आखिरी दौर में हैं. वो जाते हुए कुछ बड़े फैसले ले रहे हैं. इनमें कैंदियों को दी गई माफी भी है. दरअसल उन्होंने 37 कैदियों के गुनाहों को माफ कर दिया था. इन सबको मौत की सजा मिली हुई थी. बाइडेन के इस फैसले को लेकर यूएस के भावी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप खासे नाराज हैं. उन्होंने कहा है कि वो शपथ लेते ही इन सबकी मौत की सजा को वापस से बरकरार कर देंगे.
डोनाल्ड ट्रंप- इन्हें छोड़ा नहीं जाएगा
डोनाल्ड ट्रंप ने इस संदर्भ में कहा है कि 'मैं शपथ लेते ही न्याय विभाग को निर्देश जारी करूंगा कि इन रेपिस्ट, कातिलों और अपराधियों को मौत की सजा बरकरार रखें. इन अपराधियों से यूएस में रहने वाले लोगों की सुरक्षा को खतरा है, इसलिए इनकी मौत की सजा बरकरार रखने को कहा जाएगा. अमेरिका को शांत, बेहतरीन जीवन लायक और अपराध मुक्त बनाने के लिए इसे जारी रखना होगा. इसकी गुनाहों को माफ करने का कोई लॉजिक नहीं है. इन्हें छोड़ा नहीं जाएगा.'
बाइडेन ने अपने बेटे को भी दिया था क्षमादान
आपको बताते चलें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से जाते-जाते अपने बेटे की सजा को भी माफ किया गया था. उन्होंने इसके लिए अपनी ताकत का पूरजोर इस्तेमाल किया था. जो बाइडेन के बेटे हंटर बाइडे के ऊपर कई केसेज थे. इनमें टैक्स चोरी, सरकारी पैसे का दुरुपयोग, झूठी गवाही और अवैध तौर हथियार रखने जैसे बड़े केसेज भी शामिल हैं. इन सभी मामले में उन्हें क्षमादान प्राप्त हो गया था.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
US: 'छोडूंगा नहीं...', कैदियों को लेकर बाइडेन सरकार की माफी पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप