डीएनए हिंदी: इटली (Italy) के प्रधानमंत्री पद की रेस में सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही जियोर्जिया मेलोनी ने एक ऐसा पोस्ट किया है, जिस पर बवाल मच गया है. उन्होंने एक यूक्रेनी महिला के रेप का वीडियो, बिना उसकी सहमति से ट्विटर पर पोस्ट कर दिया था. जियोर्जिया मेलोनी ने ट्विटर पर एक ब्लर वीडियो शेयर किया था. यह एक न्यूज वेबसाइट पर पब्लिश हुआ था. उन्होंने कहा था कि यौन हिंसा के इस मामले पर वह ज्यादा चुप नहीं रह सकती हैं. वीडियो पोस्ट करने के बाद कई लोगों नाराजगी जाहिर की थी.
ट्विटर ने अपनी पॉलिसी के तहत मंगलवार को रेप का यह वीडियो जियोर्जिया के ट्विटर हैंडल से हटा दिया था. जियोर्जिया मेलोनी ने कहा कि ऐसा उन्होंने सिर्फ अन्याय के खिलाफ एकजुटता दिखाने के लिए किया था. ऐसे हमलों की स्पष्ट निंदा होनी चाहिए और सबको न्याय मांगनी चाहिए.
Kerala के विधायक जलील की मुश्किल बढ़ी, आजाद कश्मीर कमेंट के लिए दर्ज होगी FIR
उत्तरी शहर पियासेंज़ा में स्थानीय अधिकारियों ने कहा था कि एक 55 वर्षीय यूक्रेनी महिला पर रविवार को गिनी के एक वेंडर ने फुटपाथ से गुजरते वक्त हमला बोल दिया था. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि की है और कहा है कि जांच जारी रहने की वजह से उसे हिरासत में लिया जा रहा है.
VL-SRSAM: राडार को भी चकमा देती है ये मिसाइल, DRDO और भारतीय नेवी ने किया सफल टेस्ट
इस घटना का वीडियो किसी ने कैप्चर कर लिया था. सोशल मीडिया पर ब्लर वीडियो कर कई प्लेटफॉर्म पर शेयर किया गया है. पीड़िता की पहचान, वीडियो ब्लर होने की वजह से साफ नहीं हो रही है.
क्यों बरपा है हंगामा?
जियोर्जिया मेलोनी ने रेप का वीडियो ट्वीट किया था. रेप का वीडियो शेयर करना भी अपने आप में जुर्म है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की पॉलिसी ऐसे मामलों को लेकर हमेशा बेहद सख्त रही है.
राम के साथ-साथ परशुराम के भरोसे UP में BJP, ये है ब्राह्मण वोटरों को लुभाने की नई रणनीति
भड़क गए हैं विरोधी
मेलोनी और उनकी पार्टी इलेक्शन जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. मेलोनी के इस वीडियो पर हंगामा बरपा है. विपक्षी पार्टी सेंटर लेफ्ट डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता एनरिको लेट्टा ने कहा है कि मेलोनी ने यह वीडियो पोस्ट करके गंदी हरकत की है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पीएम रेस में शाामिल जियोर्जिया मेलोनी ने शेयर किया यूक्रेनी महिला के रेप का वीडियो, ट्विटर ने लिया ये एक्शन