Italy: पीएम रेस में शाामिल जियोर्जिया मेलोनी ने शेयर किया यूक्रेनी महिला के रेप का वीडियो, ट्विटर ने लिया ये एक्शन
जियोर्जिया मेलोनी एक ब्लर वीडियो ट्वीट करते हुए कहा था कि वह यौन हिंसा के इस वीभत्स मामले पर चुप नहीं रह सकती हैं. यह वीडियो यूक्रेनी महिला के साथ हो रहे रेप का वीडियो था. अब उनके इस ट्वीट पर हंगामा बरपा है.