यूएस के न्यू ऑर्लिंन्स में नए साल का सेलिब्रेशन अचानक से मातम में तब्दील हो गया. दरअसल न्यू ऑर्लिन्स की बर्बन स्ट्रीट पर नए साल को लेकर उत्सव का माहौल था. नए साल को सेलिब्रेट करने के लिए एक बड़ी भीड़ वहां इकट्ठा थी. तभी एक हाई स्पीड पिकअप ट्रक वैन भीड़ को रौंदते हुए वहां से गुजर गई. इस हादसे में 15 लोगों की जान चली गई. वहीं कई जख्मी हो गए. इस हादसे के बाद पुलिस और अमरिकी जांच एजेंसी FBI इसकी जांच में जुट गई. अब एजेंसी को चौंकाने वाले सबूत हाथ लगे हैं. तफ्तीश में पता चला कि इस ट्रक वैन को शमशुद्दीन जब्बार नाम का एक शख्स चला रहा था. उसके ट्रक वैन पर आतंकी संगठन ISIS का झंडा लगा हुआ था.
कौन है हमलावर शमशुद्दीन जब्बार?
एफबीआई की जांच में पता चला है कि जिसे ट्रक वैन से ये हादसा हुआ है, उसे शमशुद्दीन जब्बार नामक शख्स चला रहा था. इसकी उम्र 42 साल है. वो टेक्सास में रहता है, और एक अमेरिकी नागरिक है. वो पहले अमेरिकी सेना में कार्यरत था, और रिटायर हो चुका है. अमेरिकी फौज में उसकी भर्ती 2007 में हुई थी. वहां वो एचआर और आईटी टीम में काम कर चुका है. उसकी पोस्टिंग अफगानिस्तान में भी हो चुकी है. वो वहां पर 2009 से 2010 के बीच मौजूद था. साल 2015 के समय उसकी पोस्टिंग रिजर्व फौज में हो गई थी. साल 2020 में वो स्टाफ सार्जेंट बना. उसके बाद उनकी रिटायरमेंट हो गई थी.
इस ट्रक हमले के पीछे क्या थी वजह?
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से इस दुखद हमले को लेकर राष्ट्र को संबोधित किया गया. उन्होंने बताया कि 'ये एक आतंकी हमला था. एफबीआई को जांच के दौरान ऐसे फुटेज मिले हैं जिसे शमशुद्दीन जब्बार की ओर से हमले से कुछ समय पहले सोशल मीडिया मंच पर शेयर किया गया था. इन फुटेज और वीडियो में वो खुद को इस्लामिक स्टेट (ISIS) का समर्थक बता रहा है. वो उससे प्रभावित था. साथ ही इन फुटेज में उसने लोगों को मारने की बात भी कही थी.' वहीं पुलिस ने इस हमलावर को मार गिराया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
US Truck Attack: कौन है शम्सुद्दीन जब्बार, ISIS समर्थक इस पूर्व सैनिक ने क्यों ली 15 लोगों की जान?