US Truck Attack: कौन है शम्सुद्दीन जब्बार, ISIS समर्थक इस पूर्व सैनिक ने क्यों ली 15 लोगों की जान?
अमेरिका के न्यू ऑर्लिन्स में नए साल के जश्न के दौरान एक भीड़ को ट्रक वैन से रौंद दिया गया था. जांच में एफबीआई को पता चला कि एक आतंकी हमला था. अटैकर शमशुद्दीन जब्बार को पुलिस ने मार गिराया है. आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला.