PM Modi Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस समय मॉरीशस पहुंचे हुए हैं, जिसे वहां रहने वाली भारतीय मूल की बहुसंख्य आबादी के कारण 'दूसरा हिन्दुस्तान' भी कहा जाता है. प्रधानमंत्री मोदी को मॉरीशस ने अपनी सर्वोच्च नागरिक सम्मान से भी नवाजा है. पीएम मोदी ने मॉरीशस की नेशनल-डे परेड के समारोह में भी अतिथि के तौर पर शिरकत की है. बुधवार को हुई इस परेड का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें परेड के दौरान मंच पर बैठके पीएम मोदी अचानक खड़े होकर किसी को सैल्यूट करने लगते हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद देखा जा रहा है. क्या आप भी जानना चाहते हैं कि आखिर प्रधानमंत्री मोदी ने दूसरे देश के नेशनल-डे की परेड में ऐसा क्यों किया और इस काम को क्यों भारत के लिए गौरवान्वित करने वाला पल माना जा रहा है? चलिए हम आपको इस बारे में बताते हैं.

परेड थी मॉरीशस की, शामिल हुई भारतीय नेवी
दरअसल मॉरीशस नेशनल-डे परेड का आयोजन वहां के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर किया जाता है. इस फंक्शन में मॉरीशस ने प्रधानमंत्री मोदी को चीफ गेस्ट के तौर पर बुलाया था. पीएम मोदी मंच पर चीफ गेस्ट के तौर पर मॉरीशस के शीर्ष नेताओं के साथ खड़े हुए थे. इस दौरान मॉरीशस आर्मी के दस्ते परेड करते हुए जा रहे थे, जिन्हें पीएम मोदी महज एक गेस्ट के तौर पर देख रहे थे. तभी पीएम मोदी उस दस्ते को सैल्यूट करने लगे, जो सामने परेड करता हुआ जा रहा था. दरअसल यह दस्ता भारतीय नेवी (Indian Navy) का था. भारतीय नेवी का जहाज INS इम्फाल मॉरीशस में मौजूद है, जिसके जवानों की टुकड़ी को भी मॉरीशस की नेशनल-डे परेड में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था. जब भारतीय नेवी के ये जवान परेड करते हुए मंच के सामने पहुंचे तो उनका राष्ट्राध्यक्ष होने के नाते पीएम मोदी ने उनकी सलामी को सैल्यूट के जरिये स्वीकार किया.

पीएम मोदी की है ये दूसरी मॉरीशस यात्रा
प्रधानमंत्री मोदी अपने 11 साल के कार्यकाल में दूसरी बार मॉरीशस पहुंचे हैं. मॉरीशस ने अपने नेशनल-डे के मौके पर उन्हें अपने सर्वोच्च नागरिक सम्मान से सम्मानित किया. प्रधानमंत्री मोदी ने यह सम्मान भारत के 1.4 अरब लोगों और मॉरीशस में रहने वाले 13 लाख भारतीय मूल के लोगों के साथ ही भारत-मॉरीशस की स्पेशल फ्रेंडशिप को समर्पित किया है. 

मॉरीशस को सौंपा प्रयागराज से लाया खास तोहफा
प्रधानमंत्री मोदी मंगलवार को मॉरीशस पहुंचे थे. वहां उन्होंने मॉरीशस के राष्ट्रपति धर्मबीर गोखुल और उनकी पत्नी वृंदा गोखुल से मुलाकात के दौरान उन्हें एक खास तोहफा दिया था. यह तोहफा सीधे प्रयागराज से लाया गया था, जहां कुछ दिन पहले ही महाकुंभ संपन्न हुआ है. पीएम मोदी ने राष्ट्रपति गोखुल और उनकी पत्नी को महाकुंभ के दौरान संगम से एकत्र किए गए गंगाजल से भरा कलश तोहफे में दिया है. यह कलश तांबे और पीतल से बना हुआ है.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
pm modi viral video Prime minister narendra modi salutes indian navy contingent in mauritius national day parade watch viral video
Short Title
मॉरीशस नेशनल-डे की परेड में अचानक क्या हुआ, PM Modi करने लगे सैल्यूट, Video
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Modi Salute Video
Date updated
Date published
Home Title

मॉरीशस नेशनल-डे की परेड में अचानक क्या हुआ, PM Modi करने लगे सैल्यूट, देखें Video

Word Count
533
Author Type
Author