Viral Video: मॉरीशस नेशनल-डे की परेड में अचानक क्या हुआ, PM Modi खड़े होकर करने लगे सैल्यूट
PM Modi Viral Video: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस पहुंचे हुए हैं, जहां उन्हें उस देश के सर्वोच्च सम्मान से नवाजा गया है. वे मॉरीशस की नेशनल-डे परेड में भी शामिल हुए. इसी परेड के दौरान अचानक PM Modi खड़े होकर किसी को सैल्यूट करने लगते हैं, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.